Advertisement
रकम लेकर शौचालय नहीं बनाने वालों पर केस
धनबाद : राशि लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले 22 लाभुकों के खिलाफ नगर निगम ने केस किया है. इन 22 लाभुकों ने प्रथम किस्त के रूप में छह-छह हजार रुपये ले लिये थे. लेकिन शौचालय का काम शुरू नहीं कराया. निगम ने चेतावनी दी थी, बावजूद कोई असर नहीं हुआ. अब पुलिस में केस किया […]
धनबाद : राशि लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले 22 लाभुकों के खिलाफ नगर निगम ने केस किया है. इन 22 लाभुकों ने प्रथम किस्त के रूप में छह-छह हजार रुपये ले लिये थे. लेकिन शौचालय का काम शुरू नहीं कराया. निगम ने चेतावनी दी थी, बावजूद कोई असर नहीं हुआ. अब पुलिस में केस किया गया है. केस नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने किया है.
जोड़ापोखर व झरिया के लाभुक : अंजना बाउरी, आशा देवी, इसरत बानो, जगेश्वरी देवी, लीलावती देवी, महावीर प्रमाणिक, मालती, मो अमजिद, मो बेलाल हसन, नसीमा खातून, राजदेव शर्मा.
धनसार व सरायढेला के लाभुक : गायत्री देवी, गौर कर्मकार, ध्रुव राम, सुनीता साव, संदीप कुमार साव, संजय शर्मा, रूकमणी देवी, धरमनाथ सिंह, बादल धीवर, निताई धीवर, मुबारक अंसारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement