भुलाजी बायें कंधे के नीचे लगी है. परिजनों ने आरोप वहीं के मो हुसैनी के पुत्र मो अकबर उर्फ छोटू पर लगाया है. घटना की सूचना पर काफी संख्या में परिजन व शुभचिंतक पीएमसीएच पहुंचे. बताया जाता है कि दोनों गुटों में पहले से आपसी रंजिश भी है.
Advertisement
वासेपुर में युवक को भुजाली मारी
धनबाद: वासेपुर स्थित गुलजार बाग निवासी मो फहीमुद्दीन के पुत्र मो शमशेर (18) को भुजाली से मार कर लहूलुहान कर दिया गया. गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है. भुलाजी बायें कंधे के नीचे लगी है. परिजनों ने आरोप वहीं के मो हुसैनी के पुत्र मो अकबर उर्फ छोटू पर लगाया है. […]
धनबाद: वासेपुर स्थित गुलजार बाग निवासी मो फहीमुद्दीन के पुत्र मो शमशेर (18) को भुजाली से मार कर लहूलुहान कर दिया गया. गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है.
कैसे हुई घटना : फहीमुद्दीन ने बताया कि उसने अपने यहां गाय रखी है. उसका दूध बेचता है. पड़ोसी अकबर व उसके परिवार के लोग जगह को लेकर अक्सर परेशान करते हैं. गुरुवार को शाम चार बजे के आसपास अकबर आकर मेरे गाय को छेड़ने लगा, वहीं पेशाब करने लगा. इस पर पुत्र शमशेर ने विरोध किया. दोनों ओर सो बकझक होने लगी, इसी बीच अकबर भुजाली लाकर हमले करने लगा. हमले से शमशेर जमीन पर गिरकर लहूलुहान हो गया. इसके बाद आरोपी वहां से भाग खड़े हो गये. इलाका बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement