यह लाभ उन्हीं कामगारों को मिलेगा जो 31 मार्च 2017 के कंपनी रोल में हैं एवं पहली अप्रैल 2017 के भी रोल में हैं. इसके पहले रिटायर हो चुके कामगार जो पीस रेटेड थे, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. मालूम हो कि कोल इंडिया शीर्ष जेसीसी की गत 14-27 जुलाई की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. इससे पूरे कोल इंडिया के 10-12 हजार मजदूरों को लाभ मिलेगा. साथ ही प्रति मजदूर सात हजार से 12 हजार तक का लाभ मिलेगा.
Advertisement
12 हजार से अधिक कर्मियों को मिलेगा पे प्रोटेक्शन का लाभ
धनबाद. पीआर से टीआर बने मजदूरों को पे-प्रोटेक्शन का लाभ मिलेगा. सोमवार को कोल इंडिया के चीफ मैनेजर एके सक्सेना ने इस बाबत कार्यालय आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार ऐसे पीस रेटेड वर्कर जो अपनी स्वीकृति या विकल्प देकर टाइम रेट में तब्दील हुए थे उन्हें वेतन संरक्षण मिलेगा. वेतन संरक्षण में […]
धनबाद. पीआर से टीआर बने मजदूरों को पे-प्रोटेक्शन का लाभ मिलेगा. सोमवार को कोल इंडिया के चीफ मैनेजर एके सक्सेना ने इस बाबत कार्यालय आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार ऐसे पीस रेटेड वर्कर जो अपनी स्वीकृति या विकल्प देकर टाइम रेट में तब्दील हुए थे उन्हें वेतन संरक्षण मिलेगा. वेतन संरक्षण में ग्रुप वेज के अलावा एसडीआरए को भी संरक्षित किया जायेगा. यह संरक्षण पीस रेटेड से टाइम रेटेड बने दिन से लागू माना जायेगा. आर्थिक लाभ अप्रैल 2017 से देय होगा.
क्या था मामला : 1990 से 1993 के बीच कई स्थानों पर पीस रेटेड कर्मियों को टाइम रेटेड में बदला गया था. इन कर्मियों को कैटगरी-1 में रखा गया था. इससे कई कर्मियों को हर दिन के हिसाब से 100 रुपये तक का नुकसान हो रहा था. इसके बाद 2012 में फिर कुछ पीस रेटेड कर्मियों को टाइम रेटेड में बदला गया. उस वक्त ऐसे कर्मियों को पे प्रोटेक्शन का लाभ दिया गया था. उसी समय से पूर्व में सुविधा का लाभ नहीं लेने वाले कर्मियों ने विरोध किया था. सीटू नेता डीडी रामानंदन और एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद यह नतीजा मिला है. इसके लिए काफी आंदोलन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement