वहीं सेंट्रल पुल के तहत पीएमसीएच में दो मेडिकल की सीटें खाली रह गयी हैं. इन सीटों पर भी किसी छात्र ने रुचि नहीं दिखायी है. बता दें कि इस बार पीएमसीएच में 50 सीटों पर नामांकन हो रहा है. इनमें सात सीट सेंट्रल कोटा, दो सीट सेंट्रल पुल व 42 सीटें स्टेट कोटा की हैं. इन 42 सीटों में 21 जेनरल, चार एससी, 11 एसटी, छह सीटों पर ओबीसी का नामांकन हुआ है.
Advertisement
नीट के पांच व स्टेट कोटा के 42 स्टूडेंट्स का नामांकन
धनबाद : पीएमसीएच में मिशन एडमिशन के तहत स्टेट कोटा की सभी 42 सीटों पर नामांकन पूरा हो गया है, जबकि सेंट्रल कोटा (नीट) की सात सीटों में से पांच पर ही छात्रों ने नामांकन हुआ है. हालांकि नीट से नामांकन लेने वाले कुछ छात्रों को पीएमसीएच रास नहीं आ रहा है, सेकेंड काउंसेलिंग में […]
धनबाद : पीएमसीएच में मिशन एडमिशन के तहत स्टेट कोटा की सभी 42 सीटों पर नामांकन पूरा हो गया है, जबकि सेंट्रल कोटा (नीट) की सात सीटों में से पांच पर ही छात्रों ने नामांकन हुआ है. हालांकि नीट से नामांकन लेने वाले कुछ छात्रों को पीएमसीएच रास नहीं आ रहा है, सेकेंड काउंसेलिंग में ये छात्र दूसरी जगह जाने के इच्छुक हैं.
नीट की गाइडलाइन के अनुसार चार से पढ़ाई
मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई चार जुलाई से पीएमसीएच प्रबंधन शुरू कर देगा. नीट की गाइडलाइन के अनुसार देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में चार अगस्त से पढ़ाई शुरू करनी हैे. इसी के मद्देनजर पीएमसीएच प्रबंधन ने यह फैसला लिया है.
हॉस्टल नंबर टू में रहेंगे नये छात्र : पीएमसीएच में नामांकन लेने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स को हॉस्टल नंबर टू में रखा जायेगा. हॉस्टल में एक्वागार्ड, नये बेड, चेयर, टेबल, डेस्क, एलसीडी सहित कई जरूरत के सामान उपलब्ध करा दिये गये हैं. सोमवार को एक दर्जन छात्रों ने हॉस्टल ज्वाइन भी कर लिया. वहीं बाकी बचे छात्र अपने अभिभावक के साथ घर चले गये हैं. बुधवार व गुरुवार को ये छात्र पीएमसीएच आयेंगे.
सेंट्रल कोटा की कुछ सीटें खाली रह गयी हैं. अब सेकेंड काउंसेलिंग होनी है. स्टेट कोटा की सीट भर गयी है. मुख्यालय को इसकी सूचना दे दी गयी है.
डॉ अरुण कुमार, प्राचार्य, पीएमसीएच.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement