मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वयंप्रभा टीवी चैनल एवं यू-ट्यूब पर इस कोचिंग को शुरू किया है. इस प्रोग्राम को चलाने की जिम्मेवारी आइआइटी दिल्ली को दी गयी है. आइआइटी आइएसएम धनबाद के प्रो धीरज कुमार ने बताया कि इस सुविधा से गरीब मेधावी विद्यार्थी भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर पायेंगे.
Advertisement
अब टीवी-इंटरनेट से होगी इंजीनियरिंग इंट्रेंस की तैयारी
धनबाद. आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी एवं अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी अब टीवी एवं यू-ट्यूब से भी संभव होगी. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की मुफ्त कोचिंग स्वयंप्रभा टीवी चैनल एवं यू-ट्यूब के माध्यम से होगी. इसमें आइआइटी आइएसएम, समेत विभिन्न आइआइटी संस्थानों के प्रोफेसर के लेक्चर होंगे. मानव संसाधन […]
धनबाद. आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी एवं अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी अब टीवी एवं यू-ट्यूब से भी संभव होगी. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की मुफ्त कोचिंग स्वयंप्रभा टीवी चैनल एवं यू-ट्यूब के माध्यम से होगी. इसमें आइआइटी आइएसएम, समेत विभिन्न आइआइटी संस्थानों के प्रोफेसर के लेक्चर होंगे.
होंगे वीडियो कंटेंट : स्वयंप्रभा टीवी चैनल एवं यू-ट्यूब में वीडियो कंटेंट से बच्चे परीक्षा की तैयारी कर पायेंगे. एंगे. इसमें अलग-अलग विषयों के वीडियो कंटेंट होंगे, जिसमें सबसे अधिक फोकस भौतिकी, रसायन, गणित एवं जीवविज्ञान पर किया गया है. अभी तक इसमें लगभग 100 घंटे का लेक्चर अपलोड किया गया है. इसके अलावा आइआइटी दिल्ली की ओर से 500 घंटे का लेक्चर तैयार किया गया है. फिलहाल यह लेक्चर केवल अंगरेजी भाषा में हैं, लेकिन जल्द ही हिंदी व दूसरी भाषाओं में भी इसे सुना जा सकेगा.
पूछ सकेंगे अपने सवाल : विद्यार्थी अपने सवाल पूछ कर यहां उत्तर भी जान सकेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट swyamprabha.gov.in पर लॉग इन करना होगा. स्वयंप्रभा टीवी चैनल टीचीएच एवं इंटरनेट पर है. इसमें प्रतिदिन 11-12वीं के लेक्चर प्रसारित किये जाते हैं. यह पूरे दिन में छह बार दोहराया भी जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement