नारायणपुर : गिरिडीह मुख्य मार्ग पर लालचंडी गांव मिसिर पहाड़ी के पास गुरुवार रात चार पहिया वाहन के चालक से बंदूक का भय दिखाकर 80 हजार रुपये लूट का मामला नारायणपुर थाना में दर्ज किया गया. नारायणपुर पुलिस ने चालक तुलसी हांसदा के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. बरवाअड्डा फ्लावर मिल से आटा, मैदा तथा चोकर लेकर वाहन संख्या बीआर 20 डी 9715 व बीआर 17 जी 5971 देवघर जिले के मधुपुर गया था. यह वाहन प्रतिदिन नारायणपुर मुरलीपहाड़ी के रास्ते मधुपुर माल की डिलिवरी करने जाता है. गुरुवार को मधुपुर से माल की डिलिवरी कर सभी लौट रहे थे.
इसी दौरान थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी के लालचंडी मोड़ पर अज्ञात दो मोटरसाइकिल सवार ने वाहन संख्या बीआर 20 डी 9715 को रोका. अपराधी अपाची गाड़ी पर दो अपराधी व पल्सर पर एक अपराधी सवार थे. अपराधियों ने चालकों से मारपीट भी की और थैले में रखा कुल 80 हजार रुपये छीन लिये. अपराधी जाते-जाते काला रंग का बैग भी छीन लिया. बैग में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा दो मोबाइल था. आटा व्यापारी वासेपुर निवासी अख्तर अंसारी है. उसका प्रतिदिन धनबाद, गोविंदपुर, करमदाहा, पांडेडीह होते हुए मुरलीपहाड़ी के रास्ते मधुपुर में माल डिलिवरी का काम है.