ब्लॉक फोर, गोविंदपुर, खरखरी, जोगीडीह, महेशपुर कोलियरी का उत्पादन ठप
Advertisement
ट्रांसफार्मर जला, गोविंदपुर क्षेत्र में ब्लैक आउट
ब्लॉक फोर, गोविंदपुर, खरखरी, जोगीडीह, महेशपुर कोलियरी का उत्पादन ठप कॉलोनियों में पानी के लिए भी मचा हाहाकार कतरास/फुलारीटांड़ : मधुबन डीजी प्लांट में गुरुवार की रात 10.50 बजे 10 एमवी का हैवी ट्रांसफार्मर जल गया. इससे बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति है. क्षेत्र के ब्लॉक फोर, गोविंदपुर, खरखरी, जोगीडीह, महेशपुर कोलियरी […]
कॉलोनियों में पानी के लिए भी मचा हाहाकार
कतरास/फुलारीटांड़ : मधुबन डीजी प्लांट में गुरुवार की रात 10.50 बजे 10 एमवी का हैवी ट्रांसफार्मर जल गया. इससे बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति है. क्षेत्र के ब्लॉक फोर, गोविंदपुर, खरखरी, जोगीडीह, महेशपुर कोलियरी का उत्पादन ठप हो गया है. आकाशकिनारी कोलियरी ओसीपी का उत्पादन भी प्रभावित है. इसके अलावा गोविंदपुर क्षेत्र की सभी श्रमिक कॉलोनियों व आसपास के गांवों में बिजली ठप है. इससे पूरे इलाके में हाहाकार मचा है. बिजली न रहने से पानी की भी किल्लत हो गयी है.
दो फीडर से मिलती है बिजली : बताया जाता है कि मधुबन डीजी में गोविंदपुर क्षेत्र को दो फीडर से बिजली सप्लाई की जाती है. इसके लिए यहां दो ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. एक माह पूर्व 5 एमवी का ट्रांसफार्मर जल जाने से एक ही ट्रांसफॉर्मर पर दोनों फीडर का लोड देकर बिजली दी जा रही थी. लोड बढ़ने से गुरुवार की रात 10 एमवी का ट्रांसफाॅर्मर जल गया. इस ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत नहीं होने पर शुक्रवार की दोपहर सिनीडीह रीजनल स्टोर से 7.5 एमवी का ट्रांसफाॅर्मर मधुबन लाया गया. इसे देर शाम चार्ज में लगा दिया गया है. संभवत: शनिवार दोपहर बाद तक बिजली बहाल कर दी जायेगी. बिजली बहाल करने को लेकर गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम केसी मिश्रा, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय सिंह, इएनएम के जीएम आरके झा, अभियंता मदन गोपाल, पीके सिंह, बी कुमार, बादशाह रवानी आरके सिंह आदि जुटे हैं.
नहीं हो सका 1200 टन कोयले का उत्पादन: गुरुवार की रात 11 बजे से लेकर शुक्रवार शाम 7 बजे तक गोविंदपुर क्षेत्र की भूमिगत खदानों में करीब 1200 टन कोयले का उत्पादन नहीं हो सका. इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है. कुछ दिन पूर्व ही हुई मुसलधार बारिश और अब बिजली गुल रहने से पंपिंग का काम ठप पड़ गया है. इससे खदानों में जलस्तर बढ़ रहा है. अगर शनिवार तक बिजली बहाल नहीं हुई तो भूमिगत खदानों की स्थिति काफी खराब हो जायेगी.
कोल अधिकारी मधुबन डीजी में बिजली बहाल करने के लिए गये हुए है. ऐसे में रीजनल स्टोर से आपातकाल के लिए रखा दूसरा ट्रांसफार्मर ले जाने का निर्देश दिया गया. मगर कोलकर्मी सिर्फ ड्यूटी बजाकर निकल गये. इमरजेंसी का भी ख्याल नहीं रहा. इससे अधिकारी काफी नाराज हैं. समय पर ट्रांसफाॅर्मर मधुबन न पहुंच पाने के कारण ट्रांसफाॅर्मर चार्ज नहीं हो पाया.
जल्द बहाल होगी बिजली : जीएम
इमरजेंसी में नैतिकता के आधार पर भी लोगों को सहयोग करना चाहिए. बिजली न रहने से पूरे क्षेत्र की स्थिति खराब हो गयी है. उत्पादन ठप है और खदानों में पंपिंग का काम बंद है. बिजली जल्द बहाल करने में सभी जुटे हैं. इएनएम जीएम आरके झा ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. इसे चालू करने में 2 या 3 दिन लग सकता है. फिलहाल 16 नंबर फीडर को चालू करने के लिए बिजली की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement