18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों पक्षों की शिकायत पर 12 पर केस

लोदना: लोदना क्षेत्र की नॉर्थ तिसरा के पीओ बीके पांडेय व सहायक प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा की पिटाई के आरोप में तिसरा पुलिस ने सोमवार को लवकुश मिश्र को जेल भेज दिया. मामले में तिसरा थाना में पीओ, प्रबंधक केके सिंह, ब्लास्टिंग ऑफिसर बी माजी, सहायक प्रबंधक समेत दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ […]

लोदना: लोदना क्षेत्र की नॉर्थ तिसरा के पीओ बीके पांडेय व सहायक प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा की पिटाई के आरोप में तिसरा पुलिस ने सोमवार को लवकुश मिश्र को जेल भेज दिया.

मामले में तिसरा थाना में पीओ, प्रबंधक केके सिंह, ब्लास्टिंग ऑफिसर बी माजी, सहायक प्रबंधक समेत दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. पीओ व सहायक प्रबंधक की शिकायत पर बेनी मिश्र के पुत्र भोला मिश्र, कृष्णा मिश्र, दरोगा मिश्र, पौत्र मोहन मिश्र, लवकुश मिश्र, चचेरे भाई शंकर मिश्र व शिवदयाल मिश्र पर केस हुआ है. वहीं सीता देवी के बयान पर उपरोक्त अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.

कॉलोनी हटाने का आदेश : जीएम बीसी माजी डीबी रोड परियोजना पहुंचे. उन्होंने पीओ को प्रोजेक्ट कॉलोनी में बीसीसीएल व गैर बीसीसीएल कर्मियों का सर्वे कर सूची बना कर तुरंत कॉलोनी हटाने का आदेश दिया. कॉलोनी मे करीब 50 बीसीसीएल व 150 गैर बीसीसीएलकर्मियों के आवास हैं. प्रबंधन ने बेनी मिश्र के आवास की बिजली काट दी है. श्री मिश्र ने कहा कि कई बार डीजीएमएस व स्थानीय प्रबंधन को पत्र देकर हैवी ब्लास्टिंग रोकने की अपील की थी. लेकिन ब्लास्टिंग बंद नहीं हुई. उनकी मांग है कि लोगों के पुनर्वास के बाद प्रबंधन ब्लास्टिंग करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें