ननि. 70 बसों में से 30 का ही किसी तरह हो रहा परिचालन, सात साल में नहीं बदली सूरत
Advertisement
जनता के पैसे की सिटी बसें सड़ रहीं खड़ी-खड़ी
ननि. 70 बसों में से 30 का ही किसी तरह हो रहा परिचालन, सात साल में नहीं बदली सूरत धनबाद : बरटांड़ बस डिपो में खड़ी-खड़ी सड़ रहीं नगर निगम की 40 सिटी बसें पब्लिक प्रोपर्टी की बरबादी की मिसाल है. निगम उसे चलाने में नकारा साबित हो रहा है. लगभग सात वर्षों से खड़ी […]
धनबाद : बरटांड़ बस डिपो में खड़ी-खड़ी सड़ रहीं नगर निगम की 40 सिटी बसें पब्लिक प्रोपर्टी की बरबादी की मिसाल है. निगम उसे चलाने में नकारा साबित हो रहा है. लगभग सात वर्षों से खड़ी उन बसों में घास व झाड़ियां उगने लगी हैं. किसी बस का पहिया नहीं है तो किसी की बैटरी गायब है. कई बसों की सीट उखड़ गयी है, तो कई बसों की मशीन में जंग लग गयी है. निगम के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. वर्ष 2010 के मई में सात करोड़ की लागत से 70 बसों को उतारा गया था. भूतपूर्व कल्याण समिति को बसों की बागडोर सौंपी गयी. मुश्किल से छह माह भी बसों का परिचालन नहीं हुआ और समिति ने हाथ खड़े कर लिये.
इसके बाद जेटीडीसी (झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) को हैंड ओवर किया गया. वर्ष 2014 तक जेटीडीसी की देखरेख में बसों का परिचालन हुआ. आमदनी कम और खर्च अधिक दिखाया गया. लिहाजा सरकार ने जेटीडीसी से भी बसों को वापस ले लिया. अब नगर निगम अपने स्तर से बसों का परिचालन कर रहा है. वर्ष 2016 जुलाई में कुछ बसों को विभिन्न रूटों पर उतारा गया. लेकिन यह प्रयास भी सफल नहीं हुआ.
28 बसों की मरम्मत पर 13 लाख खर्च, आमदनी 4 लाख : नगर निगम का खेल देखिये. 28 बसों को सड़क पर उतारने के पहले निगम ने मरम्मत पर 13 लाख खर्च किये. एक साल बीत गये और निगम को मात्र चार लाख ही आमदनी हुई. जबकि बसों में जीपीआरएस है. बावजूद निगम को ट्रांसपोर्टर पूरा पैसा नहीं दे रहे हैं. उनका रटा-रटाया जवाब होता है कि ब्रेक डाउन होने के कारण माह में दस से पंद्रह दिन बस खड़ी रह गयी.
20 नयी बसों को उतारने की तैयारी : नगर निगम की 70 बसों का क्या हाल हुआ, यह किसी से छुपा नहीं है. अब नगर निगम 20 नयी बसों को उतारने की तैयारी कर रहा है. निगम के पास जेएनएनयूआरएम का तीन करोड़ का फंड है. इस राशि से टाटा कंपनी की 20 बसों की खरीद की जायेगी.
किसी का पहिया नहीं, तो किसी की बैटरी गायब कई बसों में लग गयी जंग
किस-किस रूट पर कितनी सिटी बस
धनबाद से सिंदरी : 6
धनबाद से कतरास : 6
धनबाद से करमदाहा : 5
कतरास से सिंदरी : 3
पुटकी से सिंदरी : 3
सरायढ़ेला से झरिया: 3
पुरानी बसों की करायी जायेगी मरम्मत
पुरानी बसों की मरम्मत करायी जायेगी. 20 नयी बसें खरीदी जायेगी. बसों के परिचालन के पूर्व ट्रांसपोर्टर का चयन किया जायेगा. इसके बाद नयी बसों की खरीद की जायेगी. सभी बसों में जीपीएस लगा है. एक-एक गाड़ी की मॉनिटरिंग की जा रही है.
अमित कुमार, सहायक अभियंता, यांत्रिक सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement