आयोजन. पेनमैन हाॅल में इंडक्शन कार्यक्रम शुरू, संस्थान के निदेशक ने कहा
Advertisement
आइआइटी आइएसएम की विश्व स्तर पर पहचान
आयोजन. पेनमैन हाॅल में इंडक्शन कार्यक्रम शुरू, संस्थान के निदेशक ने कहा धनबाद : आइआटी टैग मिलने के बाद पहली बार आइआइटी आइएसएम में सप्ताह भर के इंडक्शन कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को पेनमैन हॉल में की गयी. इसमें संस्थान की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं वृत्तचित्र के माध्यम से नये छात्रों […]
धनबाद : आइआटी टैग मिलने के बाद पहली बार आइआइटी आइएसएम में सप्ताह भर के इंडक्शन कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को पेनमैन हॉल में की गयी. इसमें संस्थान की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं वृत्तचित्र के माध्यम से नये छात्रों को संस्थान की उपलब्धियों व व्यवस्था से परिचित कराया गया. संस्थान के इतिहास, वर्तमान व भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी गयी.
मौके पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, डीन, को-आॅर्डिनेटर समेत बड़ी संख्या में नये नामांकित स्टूडेंट्स के अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम दो चरणों में सुबह 9.30 बजे से 12.00 बजे तक तथा अपराह्न 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक हुआ. आगे सप्ताह भर योगा, अंगरेजी टेस्ट,लाइफ स्किल्ड डेवलपमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि कार्यक्रम होंगे.
अभिभावकों ने की सराहना : कार्यक्रम में नियम के अनुसार जब अभिभावकों से फिडबैक लिया गया तो उन्होंने एक स्वर में आइआइटी आइएसएम प्रबंधन की प्रशंसा की. इस खराब मौसम में भी कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्था की सराहना की.
खराब मौसम मेंं भी उमड़ी भीड़ अभिभावकों ने की व्यवस्था व प्रबंधन की प्रशंसा
स्टूडेंट्स के साथ परिचय
मौके पर नये स्टूडेंट्स का डायरेक्टर, डीन, एचओडी सहित आइआइटी आइएसएम प्रशासन ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया. साथ ही छात्रों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की. संस्थान के निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही ने बताया कि किस प्रकार कम समय में इस संस्थान ने न केवल राष्ट्र बल्कि विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनायी. कहा कि आइआइटी का टैग मिलने से अब संस्थान की जिम्मेवारियां भी बढ़ गयी हैं. आने वाले समय में संस्थान देश के अन्य आइआइटी की तुलना में अागे निकलने के प्रयास में जुटा है. उन्होंने छात्रों से हमेशा अनुशासित रहने और प्रबंधन की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की. बताया कि आज देश के विभिन्न बड़े व प्रसिद्ध औद्योगिक प्रबंधन इंडस्ट्री इंटरेक्शन के तहत यहां आकर विकास के गुर सिख रहें हैं. कई विदेशी यूनिवर्सिटी हमारे संस्थान के साथ मिलकर शिक्षा व शोध के क्षेत्र में काम कर रही है.
स्ट्रेस मैनेजमेंट पर कार्यक्रम आज होगा : डॉ प्रमोद पाठक
मैनेजमेंट स्टडी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक ने बताया कि बुधवार की सुबह नौ बजे से मैनेजमेंट स्टडी हॉल में स्ट्रेस मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन होगा. इसमें व्यस्त जिंदगी में तनाव से बाहर निकलने के गुर सिखाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement