धनबाद : धनबाद के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. उपायुक्त ए दोड्डे ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. 26 और 27 जुलाई को धनबाद जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे.धनबाद जिले में कार्मल स्कूल, दिल्ली पब्लिक, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल, धनबाद पब्लिक, डीएवी पब्लिक, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डिनोबिली और गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल समेत सभी सरकारी व निजी स्कूल को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है.
भारी बारिश से पंचेत व मैथन डैम का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. पंचेत डैम का कुल चार गेट खोला गया है. उधर धनबाद में एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट में रखा गया है.