21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक स्थानांतरण के खिलाफ प्रमंडल कार्यालय पर धरना

धनबाद. सामूहिक स्थानांतरण के खिलाफ सोमवार को झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन ने सोमवार को प्रमंडल कार्यालय पर धरना दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी. केंद्रीय अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहा है. मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं कर उन्हें तंग किया […]

धनबाद. सामूहिक स्थानांतरण के खिलाफ सोमवार को झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन ने सोमवार को प्रमंडल कार्यालय पर धरना दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी. केंद्रीय अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहा है. मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं कर उन्हें तंग किया जा रहा है.

पेंशनधारियों को सातवां वेतनमान का निर्धारण नहीं करने की दोरंगी नीति अपनायी जा रही है. सामूहिक ट्रांसफर के चलते करोड़ों रुपये स्थानांतरण भत्ता में खर्चा होगा. जबकि उपभोक्ताओं के चार माह से बिजली का बिल नहीं मिला है.

इसके खिलाफ 26 जुलाई को एरिया बोर्ड में बिजली कर्मी सामूहिक धरना देंगे. 11 अगस्त को राज्यव्यापी हड़ताल की जायेगी. अध्यक्षता रामचंद्र प्रसाद ने की. धरना पर बबन सिंह, श्रीराम सिंह, भगवान प्रसाद, चंदन झा, विनोद कुमार, सुबोध कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, रितेश कुमार, राजकुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें