पेंशनधारियों को सातवां वेतनमान का निर्धारण नहीं करने की दोरंगी नीति अपनायी जा रही है. सामूहिक ट्रांसफर के चलते करोड़ों रुपये स्थानांतरण भत्ता में खर्चा होगा. जबकि उपभोक्ताओं के चार माह से बिजली का बिल नहीं मिला है.
इसके खिलाफ 26 जुलाई को एरिया बोर्ड में बिजली कर्मी सामूहिक धरना देंगे. 11 अगस्त को राज्यव्यापी हड़ताल की जायेगी. अध्यक्षता रामचंद्र प्रसाद ने की. धरना पर बबन सिंह, श्रीराम सिंह, भगवान प्रसाद, चंदन झा, विनोद कुमार, सुबोध कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, रितेश कुमार, राजकुमार सिंह आदि थे.