Advertisement
सितंबर तक कराएं नैक एक्रिडिटेशन
धनबाद : 30 सितंबर के बाद नैक एक्रिडिटेशन के सिस्टम में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में जिन कॉलेजों का एलवाइ व एसएसआर अप लोड है, वे सितंबर 2017 से पहले हर हाल में अपना एक्रिडिटेशन करा लें, अन्यथा उन्हें परेशानी होगी. यह निर्देश विभावि के कुलपति प्रो.(डॉ.) रमेश शरण ने गुरुवार को धनबाद […]
धनबाद : 30 सितंबर के बाद नैक एक्रिडिटेशन के सिस्टम में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में जिन कॉलेजों का एलवाइ व एसएसआर अप लोड है, वे सितंबर 2017 से पहले हर हाल में अपना एक्रिडिटेशन करा लें, अन्यथा उन्हें परेशानी होगी. यह निर्देश विभावि के कुलपति प्रो.(डॉ.) रमेश शरण ने गुरुवार को धनबाद रीजनल सेंटर में जिले के अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक में दिये.
जिनका नहीं हुआ नैक एक्रिडिटेशन : पांच डिग्री कॉलेजोें का नैक एक्रिडिटेशन अब तक नहीं हो पाया है. ये कॉलेज है केजी कॉलेज बेरमो, कतरास कॉलेज कतरास, सिंदरी कॉलेज सिंदरी तथा बीएसके कॉलेज मैथन. आरएसपी कॉलेज, झरिया के शिफ्टिंग मामले में कुलपति ने कहा कि शिफ्टिंग से स्टूडेट्स के शैक्षणिक व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. समय रहते शिफ्टिंग की व्यवस्था तरीके से करा लें. इस मामले में अगर कोई तकनीकी परेशानी हो तो बतायें, विवि भी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. कुलपति ने निर्देश दिया कि एकेडमिक कैलेंडर को हर हाल में कार्यान्वित करें. यह स्टूडेंट्स व कॉलेज दोनों के हित में होगा.
इंटरनल परीक्षा में कोताही बरदाश्त नहीं : इंटरनल परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. विवि से जारी तिथि पर ही इंटरनल हर हाल में होगी. सत्र को ट्रैक पर लाने के प्रति विश्वविद्यालय दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने बताया कि एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर लिया गया है, उसे जल्द ही विवि की वेब साइट पर भी जारी कर दिया जायेगा.
मूलभूत सुविधाआें का रखें ध्यान : कुलपति ने कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं के प्रति विशेष ध्यान रखने का निर्देश प्राचार्यों को दिया. नामांकन के मुद्दे पर कुलपति का कहना था कि पिछले सत्र में जितना नामांकन लिया गया था, उतना इस साल भी ले सकते हैं. अगर कोई परेशानी हो तो विवि से दिशा निर्देश लेकर ही कोई कदम उठायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement