धनबाद: डीसी रेल लाइन बंद होने के बाद कुछ ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है. उन ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है. लेकिन, अब धनबाद स्टेशन से भी कई ट्रेनों को चलाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रस्ताव भी भेजा गया है. रेलवे बोर्ड में धनबाद से जलपाइगुड़ी, जयनगर व कामाख्या एक्सप्रेस के लिए प्रयास किया जा रहा है. बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही इन ट्रेनों को रिस्टोर कर दिया जायेगा.
ये बातें शुक्रवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से कही. बताया कि धनबाद को ज्यादा से ज्यादा ट्रेन देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. कई ट्रेन आसनसोल, भोजूडीह मार्ग से चल रही है. इन सभी ट्रेनों को महुदा स्टेशन पर ठहराव की मांग की गयी है. जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है. तेतुलमारी स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का ठहराव दिया जायेगा, ताकि कतरास और उसके आसपास के यात्री ट्रेन पकड़ सके.
सिंदरी-धनबाद का विस्तार गोमो तक : श्री अखौरी ने बताया कि कई ट्रेन गोमो के रास्ते चल रही है, लेकिन ट्रेन धनबाद नहीं आकर पारसनाथ, कोडरमा होते हुए बिहार जा रही है. गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन बोकारो कर दिया गया है ऐसे में धनबाद के यात्रियों को परेशानी हो रही है, अब सिंदरी धनबाद पैसेंजर ट्रेन का विस्तार गोमो तक किया जायेगा. इस पर विचार किया जा रहा है.
धनबाद-कोडरमा में लगेगा लिफ्ट : श्री अखौरी ने बताया कि धनबाद व कोडरमा स्टेशन पर जल्द ही लिफ्ट का काम शुरू कर दिया जायेगा. यह पिछले दो सालों से पेंडिंग थी. इसका टेंडर हो चुका है. बताया कि वाटर वेंडिंग मशीन का काम आइआरसीटीसी द्वारा करना है. जिसे यह काम मिला है वह लेट कर रहा है. उम्मीद है कि यह भी जल्द पूरा हो जायेगा.