धनबाद. डीएवी स्कूल के समीप गुरुवार की शाम मछली कारोबारी मुस्लिम खान के बेटे शेरू खान ने पहले तो अपनी वर्ना कार से स्कूटी सवार दो नाबालिग छात्राओं को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया और विरोध करने पर मारपीट-छेड़छाड़ की. शेरू खान के साथ उसका कर्मचारी सरफराज भी था. छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो दोनों कार समेत भाग निकले. छात्रा ने बैंक मोड़ थाना में शिकायत की और वर्ना कार का नंबर पुलिस को बताया. उसने बताया कि वह ट्यूशन से लौट रही थी.
थाना प्रभारी शमीम अहमद खान ने शेरू को उसके दरी मुहल्ला स्थित आवास से कार समेत धर दबोचा. डुमरियाटांड़ निवासी सरफराज की तलाश की जा रही है. छात्रा की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में शेरू खान व उसके स्टाफ सरफराज के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ समेत पोस्को एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है.