283 एकड़ जमीन अगल-बगल से ली जायेगी. जरूरत पड़ी तो रैयतों से जमीन अधिग्रहीत की जायेगी. डीसी ने सीओ को बलियापुर हवाई अड्डा के अगल-बगल की सरकारी जमीन की विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान जिप सदस्य घनश्याम ग्रोवर, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, गुहीराम पाल, एफसीआइ के इंचार्ज देवदास अधिकारी, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, सीआइ समीर कुमार भी मौजूद थे.
Advertisement
एयरपोर्ट के लिए बलियापुर में 400 एकड़ जमीन चिह्नित
धनबाद/बलियापुर. धनबाद जिले के बलियापुर में बनेगा नया एयरपोर्ट. यहां चार सौ एकड़ से अधिक सरकारी जमीन चिह्नित कर ली गयी है. दो-तीन दिनों में नये सिरे से सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. गुरुवार को उपायुक्त ए दोड्डे, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल, जिला बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष इंद्रजीत […]
धनबाद/बलियापुर. धनबाद जिले के बलियापुर में बनेगा नया एयरपोर्ट. यहां चार सौ एकड़ से अधिक सरकारी जमीन चिह्नित कर ली गयी है. दो-तीन दिनों में नये सिरे से सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. गुरुवार को उपायुक्त ए दोड्डे, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल, जिला बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बलियापुर में एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध जमीन का मुआयना किया. डीसी ने बताया कि बलियापुर अंचल में 400 एकड़ जमीन पर हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव नक्शा के साथ राज्य नागर विमानन विभाग को भेजा जायेगा. बलियापुर हवाई अड्डा के लिए पहले से 128 एकड़ जमीन चिह्नित है. जो हरहरि, बड़ादाहा व सांवलापुर मौजा में है.
क्या कहा था केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने 13 जुलाई को धनबाद में कहा था कि अगर राज्य सरकार धनबाद में चार सौ से पांच सौ एकड़ जमीन देती है तो केंद्र सरकार यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को तैयार है. मंत्री ने कहा था कि बरवाअड्डा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लायक नहीं है. बोकारो एयरपोर्ट में भी विस्तारीकरण की गुंजाइश नहीं है. ऐसे में सरकार को ऐसे स्थान की तलाश है जो धनबाद-बोकारो दोनों जिले के हवाई यात्रा करने वालों के लिए सुविधाजनक हो. मंत्री के दौरे के बाद यहां के अधिकारियों ने कह दिया था कि एक साथ कहीं भी पांच सौ एकड़ जमीन नहीं है. जन प्रतिनिधियों के दबाव के बाद आज बलियापुर में एयरपोर्ट के लिए फिर से जमीन का मुआयना हुआ. पहले जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को बलियापुर में एयरपोर्ट के लिए 128 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजा गया था. इसे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपर्याप्त बताया था. अब 400 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है.
अगले सप्ताह केंद्रीय मंत्री से मिलेंगे : राज सिन्हा
धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने के बाद वे अगले सप्ताह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से मिलेंगे. वहां एफसीआइ की काफी जमीन है. केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान से केंद्र सरकार के ही दूसरे प्रतिष्ठान को जमीन हस्तानांतरित करना है. कहा कि बलियापुर से बोकारो भी बहुत दूर नहीं है. हवाई अड्डा के लिए यह बिल्कुल उपयुक्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement