इसके अलावा धनबाद जिले के लिए पहला एवं फाइनल राउंड दोनों हुआ. इस तरह करीब 22-23 अभ्यर्थियों में अंतिम तौर पर सात अभ्यर्थियों का चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तक बेंगलुरू में ज्वाइन करना होगा. इसमें छह फीटर एवं एक टर्नर का पद शामिल है. टाटा एडवांस से फाइनल इंटरव्यू सीनियर एचआर मैनेजर रमेश ने लिया.
Advertisement
भरती कैंप: सात अभ्यर्थियों का अंतिम तौर पर चयन, 234 अन्य शॉर्टलिस्टेड, नौकरी के लिए लगी लंबी कतार
धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में बुधवार को तीन कंपनियों के लिए भरती कैंप का आयोजन किया गया. इन कंपनियों में टाटा एडवांस मेटेरियल्स लिमिटेड, सुजुकी मोटर्स व फेडरल मुगल शामिल थी. इसमें टाटा एडवांस ने फाइनल तौर पर सात अभ्यर्थियों का चयन किया. वहीं सुजुकी मोटर्स के लिए 84 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया. […]
धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में बुधवार को तीन कंपनियों के लिए भरती कैंप का आयोजन किया गया. इन कंपनियों में टाटा एडवांस मेटेरियल्स लिमिटेड, सुजुकी मोटर्स व फेडरल मुगल शामिल थी. इसमें टाटा एडवांस ने फाइनल तौर पर सात अभ्यर्थियों का चयन किया. वहीं सुजुकी मोटर्स के लिए 84 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया. जबकि फेडरल मुगल ने 150 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया है. भरती कैंप को लेकर सुबह से ही सैकड़ों अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने लगी. रोजगार के लिए अभ्यर्थियों की लंबी कतार लग गयी.
छह को फीटर व एक को टर्नर का जॉब : चयन प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित मॉडल कैरियर सेंटर, रांची से यंग प्रोफेशनल निशेेध श्रीवास्तव आये हुए थे. उन्होंने बताया कि टाटा एडवांस मेटेरियल लिमिटेड का फाइनल इंटरव्यू था, जिसमें शामिल अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न जिलों में हुए पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट किया जा चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement