भूमिगत आग को लेकर यहां से झूठी रिपोर्ट भेजी गयी है. इस तानाशाही निर्णय को वापस लेना होगा. झरिया कोयलांचल बचाव समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि यह रेल बंदी तानाशाही-अफसरशाही के तुगलकी फरमान के कारण लाखों जनता को भुगतना पड़ रहा है. मौके पर झामुमो नेता सुनील कुमार रजक ने बताया कि 24 जुलाई को पूर्व सीएम शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन कतरास पहुंचेंगे. सभा में झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, वीरेंद्र पांडेय,आप पार्टी के पीयुष झा, आर्य व्यायाम मंदिर के दुर्गा राम, अमित साहू, गणेश कुमार, विजय कुमार आदि थे. इधर स्टेशन परिसर में कतरास विकास मंच की प्रार्थना सभा बुधवार को 25 वें दिन जारी रही.
Advertisement
डीसी रेल लाइन बंदी: आंदोलन का दौर जारी, छात्रों ने भरे शपथ पत्र
कतरास: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ स्टेशन रोड कतरास में चल रहे पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना बुधवार को 19 वें दिन जारी रहा. इस आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है. पार्षद श्री गोस्वामी ने कहा कि सांसद रवींद्र पांडेय ने लोस में इस मुद्दे को उठाया, परंतु उन्होंने रेल लाइन व ट्रेनों […]
कतरास: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ स्टेशन रोड कतरास में चल रहे पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना बुधवार को 19 वें दिन जारी रहा. इस आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है. पार्षद श्री गोस्वामी ने कहा कि सांसद रवींद्र पांडेय ने लोस में इस मुद्दे को उठाया, परंतु उन्होंने रेल लाइन व ट्रेनों के डायवर्सन की जो बात की है, उसका हम विरोध करते हैं.
कतरास कॉलेज के छात्र भी सौंपेंगे शपथ पत्र
झारखंड युवा छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रजनी शर्मा ने कहा है कि डीसी रेल लाइन बंद होने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कतरास कॉलेज से हजारों छात्र में उपायुक्त को शपथपत्र सौंपेंगे. बुधवार को दर्जनों छात्रों ने शपथपत्र पर हस्ताक्षर किये. मौके पर संघ के अध्यक्ष विशाल शर्मा, रवि कुमार, समरेश, राणा, शुभम रवानी, राजन साहू, आर्यन कुमार, राकेश सिंह, गुड़िया कुमारी, ज्योति आदि थे.
शपथपत्र में लोगों का बढ़ रहा है रूझान
डीसी द्वारा मांगे गये शपथपत्र में लोगों का रूझान बढ़ते जा रहा है.बुधवार को छात्रों ने भी शपथपत्र पर हस्ताक्षर किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement