चिरकुंडा. झारखंड रिफैक्टरी मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन(जेरमा) चिरकुंडा ने भाजयुमो के एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. नेहरू रोड स्थित एसोसिएशन कार्यालय में आपात बैठक के बाद सचिव बजरंग जालान ने पत्रकारों से कहा कि भाजयुमो नेता द्वारा रंगदारी मांगना काफी गंभीर मामला है.
सांसद पीएन सिंह, विधायक अरूप चटर्जी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उद्योग सचिव, उद्योग निदेशक, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर एंड कॉमर्स, झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, डीसी, एसएसपी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है. प्रशासन से विक्की सिंह को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी.
मौके पर पन्ना लाल रक्षित, राजकुमार गुप्ता, सुशील गाड्यान, राजेश कुमार, अरुण अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, अजय शर्मा, अमित अग्रवाल, अभय कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, नागेंद्र प्रसाद, अजय साव, राहुल अग्रवाल, विश्वनाथ दास, संजीव, सौरव राय, मनोज सिंह, पवन, किशोरी, अशोक, विकास अग्रवाल आदि उपस्थित थे.