नेतृत्व आशीष पासवान कर रहे थे. छात्रों ने दारोगा बहाली के विज्ञापन में अविलंब संशोधन कर स्थानीय नीति का पालन करते हुए उम्र को सभी वर्ग में 10-10 वर्ष बढ़ाने की मांग की. आशीष ने कहा कि रघुवर दास की बुद्धि मंद हो गयी है इसलिए वे बार-बार छात्र विरोधी निर्णय ले रहे हैं. पहले जेएसएससी स्नातक, जेपीएससी और अब दारोगा बहाली में कई नियमों की अनदेखी की गयी है.
त्रुटियां दूर नहीं हुई तो मोरचा उग्र आंदोलन करेगा. मौके पर पीके राय मेमोरियल कॉलेज के अध्यक्ष भोला महतो, जुगेश प्रसाद, अमरेंद्र पासवान, चंदन गुप्ता, जयराम प्रसाद, महेंद्र कुमार, बिट्टू सिंह, मनोहर महतो, रंजीत कुमार, चंदन शर्मा, विनेाद मंडल, बसंत पासवान सहित अन्य लोग थे.