अदालत में जेल में बंद अभियुक्तों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेशी की गयी. पुलिस ने पेपर पूरा सप्लाई करने के लिए बचाव पक्ष के अधिवक्ता जावेद, जया कुमार, कुमार मनीष, पंकज प्रसाद व मनोज सिन्हा ने आवेदन दायर किया. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 21 जुलाई 17 निर्धारित कर दी. हालांकि जेल में बंद संजीव सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, शूटर अमन सिंह व संजय सिंह के अधिवक्ताओं ने पार्ट पुलिस पेपर रिसीव कर लिये हैं. विदित हो कि 21 मार्च 17 को स्टील गेट सरायढेला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.
Advertisement
बचाव पक्ष ने दिया पुलिस पेपर सप्लाई का आवेदन
धनबाद: धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले की सुनवाई शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई. अदालत में जेल में बंद अभियुक्तों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेशी की गयी. पुलिस ने पेपर पूरा सप्लाई करने के लिए […]
धनबाद: धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले की सुनवाई शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई.
आर्म्स एक्ट में मोनू सिंह ने किया डिस्चार्ज पिटीशन दायर : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड से जुड़े आर्म्स एक्ट के एक मामले में आरोपित जेल में बंद मोनू सिंह ने शुक्रवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में डिस्चार्ज पिटीशन दायर किया. इस केस के अन्य आरोपी प्रशांत सिंह उर्फ मामा ने 30 जून 17 को डिस्चार्ज पिटीशन दायर किया था. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 22 जुलाई 17 मुकर्रर कर दी. विदित हो कि 29 मार्च 17 को सरायढेला की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान विदेशी हथियार व गोली के साथ प्रशांत सिंह उर्फ मामा, मोनू सिंह व अशोक महतो को गिरफ्तार किया था. प्रशांत सिंह छह अप्रैल 17 से जेल में बंद है. सरायढेला के अवर निरीक्षक मनोज कुमार के स्वलिखित आवेदन पर सरायढेला थाना में कांड संख्या 49/17 दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement