18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समरेश को इंजन बना ढुलू ने चलायी टाइगर फोर्स एक्सप्रेस, डीजीएमएस मुख्यालय का जोरदार घेराव

धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ पूर्व मंत्री समरेश सिंह और टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को अपराह्न सवा एक बजे खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) मुख्यालय का घेराव किया गया. अपने संबोधन में समरेश ने कहा : बाघमारा विधायक ढुलू महतो धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी से खुश नहीं हैं. […]

धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ पूर्व मंत्री समरेश सिंह और टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को अपराह्न सवा एक बजे खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) मुख्यालय का घेराव किया गया. अपने संबोधन में समरेश ने कहा : बाघमारा विधायक ढुलू महतो धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी से खुश नहीं हैं.

भाजपा के विधायक होने के कारण वह इसका विरोध नहीं कर सकते. इसलिए उन्होंने अपनी टाइगर फोर्स सेना मुझे सौंप दी है, ताकि बंदी के खिलाफ आंदोलन जारी रहे. रेल लाइन बंद होने से आसपास में रहने वाले हजारों परिवार भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. इसका जिम्मेवार कहीं न कहीं डीजीएमएस है. श्री सिंह ने डीजीएमएस प्रबंधन से कानून के दायरे से बाहर आकर मदद करने की अपील की, ताकि गरीबों का कल्याण हो सके. इसके लिए एक माह के अंदर सकारात्मक पहल कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया.

बाइक-ऑटो से पहुंचे थे आंदोलनकारी : डीसी लाइन को चालू कराने की मांग को लेकर हजारों टाइगर फोर्स समर्थक जुलूस की शक्ल में डीजीएमएस मुख्यालय पहुंचे थे. कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. ज्ञात हो कि टाइगर फोर्स बाघमारा विधायक ढुलू महतो का निजी संगठन है. रैली के कारण आज शहर में जबर्दस्त जाम लग गया. समर्थक बाघमारा से बाइक, टेंपो और कार से डीजीएमएस पहुंचे थे.
12 तक पहल नहीं हुई तो बंद करेंगे रेल परिचालन : धर्मजीत
टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा : डीजीएमएस की गलत रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने डीसी लाइन को बंद कर दिया है. इसका खामियाजा बाघमारा विस क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन से 12 अगस्त तक रिपोर्ट देने की अपील की है. रिपोर्ट सकारात्मक नहीं हुई तो महासंग्राम होगा. टाइगर फोर्स रेल परिचालन को पूरी तरह ठप कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें