Advertisement
बोरहोल करने को लेकर प्रबंधन और ग्रामीण आमने-सामने, काम बंद
लोयाबाद. बांसजोड़ा छह नंबर पिट के समीप बोरहोल करने को लेकर शनिवार को बीसीसीएल प्रबंधन व ग्रामीण आमने-सामने हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन बोरहोल कर पिट को बंद करना चाहता है. पिट बंद होने के बाद प्रबंधन बिजली, पानी भी बंद कर देगा. ऐसा किसी हाल में होने नहीं दिया जायेगा. ग्रामीणों […]
लोयाबाद. बांसजोड़ा छह नंबर पिट के समीप बोरहोल करने को लेकर शनिवार को बीसीसीएल प्रबंधन व ग्रामीण आमने-सामने हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन बोरहोल कर पिट को बंद करना चाहता है.
पिट बंद होने के बाद प्रबंधन बिजली, पानी भी बंद कर देगा. ऐसा किसी
हाल में होने नहीं दिया जायेगा. ग्रामीणों के विरोध के कारण बोरहोल का काम बंद करना पड़ा. बोरिंग करने वाली गाड़ियों को वापस भेज दिया गया. ग्रामीणो ने बोरिंग करवाने आये ठेकेदार अनिल राय को खदेड़ दिया. प्रबंधन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहा है.
क्या है मामला : बांसजोड़ा कोलियरी प्रबंधन दो मशीन लगाकर बोरहोल का काम करवाया रहा था. सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और काम बंद करवा दिया. काम बंद करवा कर ग्रामीण वहां से लौट गये. बीसीसीएल प्रबंधन ने बांसजोड़ा 12 नंबर निवासी बैद्यनाथ सिंह के खिलाफ काम मे बाधा डालने की शिकायत की है. कुछ देर बाद प्रबंधन ने सीआइएसएफ तैनात कर काम शुरू कराया. दुबारा काम शुरू होने की खबर पाकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मौके पर पहुंच काम दुबारा बंद करवा दिया. ग्रामीण काफी उग्र थे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर सीआइएसएफ जवान भी चुप रहे. मौके पर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर बीबी गौतम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement