हरिहरपुर थाना प्रभारी एचएन राम की मौजूदगी में पांच ग्रामीणों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शव बाहर निकाल लिये. दोनों शव निकाले जाने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. लोग शाम के समय सेंट मेरी डे स्कूल के परिसर में पहुंचे अौर जमकर हंगामा, तोड़फोड़ की व एक बसों तथा एक कार को आग के हवाले कर दिया. स्कूल के निदेशक विलियम इस्टन का आवास परिसर में ही है. सुभाष नगर निवासी आदित्य राज के मामा अजीत कुमार ने बताया कि उनके भगीना आदित्य को गुरुवार को बुखार था.
इस कारण स्कूल नहीं गया. शनिवार को होमवर्क नहीं दिखाने के कारण उसे प्रताड़ित कर स्कूल से बाहर कर दिया गया. स्कूल प्रबंधन की मनमानी के कारण आदित्य नदी की ओर अपने दोस्त के साथ चला गया. वहीं अनुराग की मां ने कहा कि उनका बेटा केवल अंगरेजी की किताब लेकर स्कूल नहीं गया तो उसे काफी प्रताड़ित कर बाहर निकाल दिया गया.