29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

पतलाबाड़ी रोड में दूधिया मोड़ के समीप हुई घटना, एक घायल निरसा का रहनेवाला था मृतक सड़क जाम कर मुआवजा की मांग बलियापुर : बलियापुर के पतलाबाड़ी रोड में दूधिया मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में निरसा निवासी अताउल्स्ह उर्फ दिलखुश अंसारी (35) की मौत हो गयी. वहीं अब्दुल वहाब अंसारी (55) गंभीर रूप से […]

पतलाबाड़ी रोड में दूधिया मोड़ के समीप हुई घटना, एक घायल

निरसा का रहनेवाला था मृतक
सड़क जाम कर मुआवजा की मांग
बलियापुर : बलियापुर के पतलाबाड़ी रोड में दूधिया मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में निरसा निवासी अताउल्स्ह उर्फ दिलखुश अंसारी (35) की मौत हो गयी. वहीं अब्दुल वहाब अंसारी (55) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को बलियापुर सीएचसी लाया गया. वहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. अताउल्लाह अपने गांव के अब्दुल वहाब अंसारी के साथ बलियापुर से घर लौट रहा था. दूधिया मोड़ के समीप टाटा मैजिक वैन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद विरोध में लोगों ने घंटों रोड जाम रखा.
एक लाख मुआवजा पर माने ग्रामीण : हादसे की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया, बावजूद ग्रामीण नहीं माने. लोग मृतक के परिजन के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. खबर पाकर बीडीओ कुंदन भगत, जिला परिषद चेयरमैन रोबिन गोराईं, जिप सदस्य घनश्याम ग्रोवर, दिल मोहम्मद, मुखिया रफीक अंसारी, अनवर अंसारी, मुखिया शमीम अंसारी, सलीम अंसारी, उप मुखिया मुमताज अंसारी, बामापद बाउरी, मायुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष बबलू महतो, शकील अंसारी, उमेश चौबे, मोहम्मद आलम की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता हुई, जिसमें टाटा मैजिक के मालिक ने परिजन को एक लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. इसके अलावे राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, प्रधानमंत्री आवास देने का आश्वासन दिया. इसके बाद रोड जाम हटा. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें