धनबाद : भाजपा नेता डीएन प्रसाद और उनकी पत्नी शोभा रानी प्रसाद के साथ गुरुवार को कोयला नगर शॉपिंग सेंटर में टेलर मास्टर मो नसीम अख्तर उर्फ गुड्डू ने मारपीट की. पुलिस टेलर मास्टर को गिरफ्तार कर थाना ले गयी है. कुसुम विहार निवासी डीएन प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने स्टाइल टेलर में कुरसी कवर सिलने के लिए दिया था. कवर छोटा सिल गया. उन्होंने टेलर मास्टर से कहा कि छोटा हो गया है इसे ढीला कर दें. उनके साथ उनकी पत्नी भी थी. टेलर मास्टर गुड्डू बदतमीजी करने लगा. दंपती ने कहा कि अगर काम नहीं करोगे तो कपड़ा दुकान में रख देते हैं. इसी बात पर वह आक्रोशित हो
गया और गाली-गलौज करते हुए हाथ चला दिया. दंपती के विरोध करने पर गुड्डू ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. दोनों को चोटें लग गयी. गुड्डू फिर भी कहता रहा कि जहां जाना है जो करना है कर लें. स्थानीय दुकानदारों ने दंपती को उठाया और वापस भेजा. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि गुड्डू की इस तरह की हरकत से हर कोई परेशान है. भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा ने टेलर मास्टर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. भाजपा नेता ने कहा है कि टेलर मास्टर आये दिन इस तरह की हरकतें करता है. बीसीसीएल प्रबंधन से भी उसकी शिकायत कर दुकान आवंदन रद्द कराने की मांग की जायेगी.