पूर्वी झरिया क्षेत्र के बीसीसीएल आवासों की हालत काफी खराब है. मरम्मत के अभाव में वह काफी जर्जर हो चुकी है. इस ओर कंपनी का ध्यान नहीं है. कब कुछ घटना घट जाये, इसका भी कोई ठिकाना
Advertisement
बढ़ी हादसे की आशंका इजे एरिया. मरम्मत के अभाव में जर्जर हो रहे हैं क्वार्टर
पूर्वी झरिया क्षेत्र के बीसीसीएल आवासों की हालत काफी खराब है. मरम्मत के अभाव में वह काफी जर्जर हो चुकी है. इस ओर कंपनी का ध्यान नहीं है. कब कुछ घटना घट जाये, इसका भी कोई ठिकाना नहीं है. भौंरा : पूर्वी झरिया क्षेत्र में ट्रेड यूनियन के दबंग नेताओं की शह पर उनके चेहते […]
नहीं है.
भौंरा : पूर्वी झरिया क्षेत्र में ट्रेड यूनियन के दबंग नेताओं की शह पर उनके चेहते कर्मियों के आवास की मरम्मत हो जाती है, लेकिन अधिकांश कर्मियों व कर्मचारियों के आवास मरम्मत के अभाव में जर्जर बने हुए हैं. कर्मियों के आवास क्षतिग्रस्त होकर खंडहर बनते जा रहे हैं. कर्मी शिवपूजन राम का कहना है कि उनका क्वार्टर भी जर्जर है.
मरम्मत के लिए बनी नोटशीट पर जीएम साहब का अनुमोदन भी हो चुका है. बावजूद मरम्मत नहीं हो पायी. मरम्मत नहीं होने से अक्सर जर्जर आवास गिर जाते हैं. एक माह पूर्व भौंरा हॉस्पिटल की नर्स वंदना मंडल की छत एकाएक गिर गयी थी. उसमें परिवार के लोग बाल-बाल बचे थे. वहीं दूसरी ओर, दबंगों द्वारा अवैध आवास कब्जा भी समस्या है. जर्जर आवास वाले कर्मियों को चाहने से भी आवास आवंटन नहीं हो पाता है. अगर आवंटन होता भी है तो उस आवास में किसी दूसरे का कब्जा रहता है.
वैध व अवैध आवासों की जांच हो : क्षेत्रीय असैनिक अभियंता एमके झा ने कहा कि वैध व अवैध आवासों की जांच होनी चाहिए. कार्मिक विभाग उसकी जांच रिपोर्ट दे. तभी कर्मियों का सही काम हो पायेगा.
एक ही आवास को दो-तीन कर्मियों ने करा लिया है अावंटित
कुछ ऐसे भी क्वार्टर हैं, जिसे एक नहीं दो तीन कर्मियों ने आवंटित करा लिया है. ऐसी स्थिति में न प्रबंधन आवास खाली करा पा रहा है न उसका प्लॉट रेंट काट रहा है. अग्नि-प्रभावित क्षेत्रों से हटाये गये कर्मियों को धनबाद में क्वार्टर दिया जा रहा है. कर्मियों का कहना है कि जिसे आवास आवंटित होता है, उसी कर्मी के नाम से सिर्फ एक पत्र मिलता है.
प्रबंधन सही क्वार्टरों
की जांच कराये
राकोमसं नेता इंद्र कुमार दुबे ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधन टीम बनाकर जर्जर क्वार्टरों की जांच करे. उसके बाद मरम्मत करायें. इससे पैसों की बरबादी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement