धनबाद : धनबाद मंडल कारा में बुधवार की रात 10:25 से 1:10 बजे तक छापामारी की गयी. ढाई घंटे की छापामारी में जेल से भारी मात्रा में कैंची, सिगरेट, तंबाकू, बीड़ी और लगभग 20 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. छापामारी में महिला पुलिस भी थी. जेल के एक-एक वार्ड की अच्छी तरह से तलाशी ली गयी. महिला वार्ड की भी तलाशी ली गयी. हालांकि कोई मोबाइल या हथियार नहीं मिला. इससे पूर्व जेल से मोबाइल बरामद हुआ था.
Advertisement
धनबाद जेल में रात साढ़े दस बजे से ढाई घंटे तक छापामारी
धनबाद : धनबाद मंडल कारा में बुधवार की रात 10:25 से 1:10 बजे तक छापामारी की गयी. ढाई घंटे की छापामारी में जेल से भारी मात्रा में कैंची, सिगरेट, तंबाकू, बीड़ी और लगभग 20 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. छापामारी में महिला पुलिस भी थी. जेल के एक-एक वार्ड की अच्छी तरह से तलाशी […]
धनबाद मंडल कारा में वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान का भाई शेर खान, नीरज हत्याकांड के शूटर अमन सिंह सहित अन्य आरोपित जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, धनजी सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद है.
छापामारी में सिटी एसपी पीयूष पांडे, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा, डीएसपी 1 अशोक कुमार तिर्की, डीएसपी 2 मुकेश महतो, बाघमारा एसडीपीओ बहामन टूटी, सिंदरी एसडीपीओ प्रमोद केशरी, धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे, भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार, डीटीओ पंकज साह, जेलर अनिमेष चौधरी, महिला दंडाधिकारी सहित चार दर्जन पुरुष सिपाही और दो दर्जन महिला सिपाही शामिल थे.
भारी मात्रा में कैंची, तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट, माचिस का डिब्बा, छुरी व 20 हजार नकद बरामद
रात 1:10 बजे तक हुई एक-एक वार्ड की तलाशी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement