उसी के लिए गड्ढा किया गया था. बारिश से गड्ढे में पानी भर गया था. मंगलवार को दिहाड़ी मजदूर लखन तुरी का दो वर्षीय पुत्र आलोक खेलते-खेलते उस गड्ढे में जा गिरा. उसे जोड़ाफाटक स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लखन का कहना है कि उसने गड्ढे को ढकने के लिए ठेकेदार गुड्डू, रणविजय महतो व अनिल को कहा गया था.
पर इन लोगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. नतीजतन उसके पुत्र की मृत्यु हो गयी. लखन बेटे के शव को लेकर धनसार थाना पहुंचा. आलोक की मां सोनिया, पिता लखन तुरी, बहन खुशबू रो-रो कर बेहाल है. मां बार-बार बेहोश हो रही थी.