सुरक्षा गार्ड ने दिखायी दिलेरी
Advertisement
गोमिया टीआरडी डीपो में चोरों का विरोध करने पर सुरक्षा गार्ड पर हुआ हमला
सुरक्षा गार्ड ने दिखायी दिलेरी गार्ड को जख्मी कर साथी को छुड़ा ले गये चोर घटना की जांच में जुटी पुलिस डीपो की सुरक्षा बढ़ेगी : इंस्पेक्टर ललपनिया : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन में शनिवार की रात लगभग 12 बजे चोरों ने टीआरडी डिपो में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया. विरोध […]
गार्ड को जख्मी कर साथी को छुड़ा ले गये चोर
घटना की जांच में जुटी पुलिस
डीपो की सुरक्षा बढ़ेगी : इंस्पेक्टर
ललपनिया : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन में शनिवार की रात लगभग 12 बजे चोरों ने टीआरडी डिपो में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया. विरोध करने पर चोरों ने हमला कर सुरक्षा गार्ड कृष्णा मंडल को जख्मी कर दिया. स्थानीय नर्सिंग होम में घायल गार्ड का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे सुरक्षा गार्ड राजकुमार गोस्वामी समय सारिणी का घंटा बजाने गया तो वहां कुछ लोगों को देख शोर मचाया.
आवाज सुन दूसरे गार्ड कृष्णा मंडल ने चोरों को खदेड़ा. भागने के क्रम में एक चोर को कृष्णा मंडल ने पकड़ लिया. अपने साथी को फंसते देख अन्य चोरों ने रॉड से कृष्णा के सिर पर प्रहार कर दिया और सभी भाग खड़े हुए. घायल गार्ड कृष्णा मंडल ने डिपो इंचार्ज विनय कुमार को घटना की सूचना दी. श्री कुमार मौके पर डिपो पहुंचे और घटना की सूचना गोमिया थाना को दी. रात करीब एक बजे गोमिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल गार्ड को नर्सिंग होम पहुंचाया. इधर, गोमिया पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना से भयभीत हैं रेल कर्मी व सुरक्षा गार्ड
गोमिया रेलवे स्टेशन स्थित टीआरडी डिपो में 15 दिनों के अंदर चोरों ने दूसरी बार चोरी का प्रयास किया. इससे पूर्व 14 जून की रात डिपो में चोरों ने सेंधमारी कर कॉपर वायर सहित अन्य सामान चोरी करने का प्रयास किया था. गार्डों के विरोध के कारण चोर घटना को अंजाम देने में विफल रहे थे. इधर, लगातार चोरों की धमक से डिपो के रेलवे कर्मी व सुरक्षा गार्ड भयभीत हैं.
इंस्पेक्टर ने लिया जायजा : इधर, बरकाकाना रेल थाना के इंस्पेक्टर उदय कुमार सिंह रविवार को डिपो पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि डिपो की सुरक्षा बढ़ायी जायेगी.
गार्ड को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जायेगी : डिपो इंचार्ज विनय कुमार ने कहा कि घायल सुरक्षा गार्ड कृष्णा मंडल ने काफी दिलेरी दिखायी है. सुरक्षा गार्ड के विरोध के कारण ही चोर डिपो से सामान ले जाने में असफल रहे. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से गार्ड को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जायेगी. स्टेशन प्रबंधक आरबी प्रसाद ने भी कहा कि सुरक्षा गार्ड को पुरस्कृत करने के लिए विभाग को पत्राचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement