21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में एटीएम लूटने की कोशिश में तीन भाई गये जेल

धनबाद. झरिया बिहार बिल्डिंग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम तोड़ने के प्रयास में शामिल तीन सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके नाम हैं. रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह, कुंदन सिंह व चंदन सिंह पिता रामायण सिंह, (साकिन बिहार बिल्डिंग). तीनों के पास, लोहे का रड, छेनी, प्लास हथौड़ा […]

धनबाद. झरिया बिहार बिल्डिंग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम तोड़ने के प्रयास में शामिल तीन सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके नाम हैं. रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह, कुंदन सिंह व चंदन सिंह पिता रामायण सिंह, (साकिन बिहार बिल्डिंग). तीनों के पास, लोहे का रड, छेनी, प्लास हथौड़ा आदि बरामद किया गया है.

इसी से एटीएम में तीनों भाइयों ने 25 व 26 जून की रात तोड़फोड़ की थी लेकिन कैश बॉक्स नहीं निकाल पाया था. एटीएम का सीसीटीवी भी उखाड़ कर फेंक दिया था.

रंजन सिंह की तसवीर कैमरे में कैद हो गयी थी. इसी आधार पर पुलिस तीनों को दबोचने में सफल रही. सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. कुंदन चोरी के तीन मामलों में आरोपित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें