Advertisement
अब पीएसआर का काम करूंगा : बीके पंडा
धनबाद: कंपनी में रह कर मैंने सीएसआर का काम किया, सेवानिवृत्त होने के बाद अब पीएसआर (पब्लिक सोशल रेस्पांसबिलिटी) का काम करूंगा. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह शुक्रवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. कहा कि मैंने अपने आपको कभी […]
धनबाद: कंपनी में रह कर मैंने सीएसआर का काम किया, सेवानिवृत्त होने के बाद अब पीएसआर (पब्लिक सोशल रेस्पांसबिलिटी) का काम करूंगा. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह शुक्रवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. कहा कि मैंने अपने आपको कभी निदेशक नहीं समझा. मैंने अपने कार्यकाल में किसी को निराश नहीं किया.
नहीं भुला पाऊंगा धनबाद को : भावुक होकर श्री पंडा ने कहा कि धनबाद व यहां के लोगों से उनका गहरा लगाव हो गया है, जिसे वह कभी भुला नहीं पायेंगे. मौके पर बीसीसीएल विप्स व सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्षों द्वारा निदेशक (कार्मिक) श्री पंडा को बुके देकर सम्मानित किया गया.
आगे जाने वाली कंपनी है बीसीसीएल : डीपी श्री पंडा ने कहा कि बीसीसीएल काफी आगे जाने वाली कंपनी है. अधिकारी व कर्मचारी अपने सोच में बदलाव लाकर कंपनी को और ऊचाई तक पहुंचा सकते हैं. जरूरत है सिर्फ एक सकारात्मक प्रयास की. मौक पर निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर ने भी वक्तव्य दिये.
सेवानिवृत्ति पर ये हुए सम्मानित :मौके पर महाप्रबंधक (असैनिक) यमुना पंडित, महाप्रबंधक (एमएम) प्रशांत कुमार नायक, मुख्य प्रबंधक (वित्त) तुलसी दास चक्रवर्ती, मुख्य प्रबंधक (पद्धति) सुबीर कुमार मुखर्जी, प्रबंधक (खनन) महेश प्रसाद सिंह, अवर अभियंता (उत्खनन) ओम प्रकाश चौधरी, अवर अभियंता (उत्खनन) राम प्रवेश शर्मा व मुख्यालय से कर्मचारियों में मुन्ना प्रसाद सिन्हा, अमूल्य रजवार, नेत्रपाल सिंह, मदन पांडेय, सुरेश रविदास, रोहन हाड़ी, प्राण मल्लिक, रोबनी मल्लिक, ए विजयालक्षमी आदि को निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर व निदेशक (कार्मिक) श्री पंडा के साथ-साथ सेवानिवृत्त होने वालों की पत्नियों द्वारा उन्हें पीएफ, ग्रेच्युटी, अंग वस्त्र, श्रीफल, पेंशन पे-ऑर्डर के साथ स्मृति चिन्ह, सेवा प्रमाण-पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement