उन्होंने कहा कि कहीं भी विधि-व्यवस्था की समस्या हो, तत्काल ठोस कार्रवाई करें. पुलिस अफसर समन्वय बनाकर काम करें. निर्धारित मापदंड के अनुसार समय-समय पर थानों का निरीक्षण करें. अनुशासन का सख्ती से अनुपालन करें.
अपराध रोकने व विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आइजी ने कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाने को कहा. बैठक में डीआइजी प्रभात कुमार, एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी नवल शर्मा, वाहमन टूटी, अशोक कुमार तिर्की, रामचंद्र राम, प्रमोद केसरी मौजूद थे.