21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5259 रिक्तियों के साथ रोजगार मेला आज

धनबाद. दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला आयोजन गुरुवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बरटांड़ धनबाद में किया जायेगा. मेले का उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा. इसमें छात्र-छात्राएं अपनी योग्यता अनुभव के अनुसार नौकरी का चयन कर सकेंगे. मेले में विभिन्न नियोजकों से कुल 5259 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. इसमें नन मैट्रिक से लेकर पीजी योग्यता तक के […]

धनबाद. दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला आयोजन गुरुवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बरटांड़ धनबाद में किया जायेगा. मेले का उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा. इसमें छात्र-छात्राएं अपनी योग्यता अनुभव के अनुसार नौकरी का चयन कर सकेंगे. मेले में विभिन्न नियोजकों से कुल 5259 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. इसमें नन मैट्रिक से लेकर पीजी योग्यता तक के स्टूडेंट्स के लिए रिक्तियां हैं. मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मेले में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रिक्तियों की सूची भी लगायी जायेगी. इसके अलावा उनकी मदद के लिए कर्मचारियों को भी निर्देश दिये गये हैं.
किस कंपनी में कितने पद : वेलस्पुन इंडिया लिमिटेड गुजरात में ट्रेनी, ऑपरेटर स्पाइडर आदि 100 पद, साईं बायोटेक आरके पुरम गेट सगुना में एरिया सेल्स मैनेजर दो, डिस्ट्रिक्ट सेल्स मैनेजर तीन, सेल्स ऑफिसर पांच, एचआर ऑफिसर दो, एचआर मैनेजर दो, टेली कॉलर दो, सिक्योरिटी ऑफिसर 10 पद हैं. बिग बाजार, धनबाद में सेल्स एसोसिएट के एक, पार्ट टाइमर एक पद, जय गुरु प्राइवेट आइटीआइ, बारामुड़ी में ऑफिस क्लर्क के एक, कंप्यूटर ऑपरेटर एक, होप केयर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पटना में सिक्योरिटी गार्ड के 250, हेल्पर 250, काउंसेलर 4, ट्रेनर 8, ब्यूटीशियन ट्रेनर 8, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन पटना में एरिया सेल्स मैनेजर के 5, मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के 75, एचआर एग्जिक्यूटिव के 4, कंप्यूटर ऑपरेटर 10 टेली कॉलर 20, अकाउंटेंट 4, डिलीवरी ब्वॉय 10, कॉस्मो केयर पटना में सेल्स मैनेजर के एक सेल्स एग्जिक्यूटिव 100, सर्वे एग्िीक्यूटिव 150, आरओ टेक्नीशियन दो, कंप्यूटर ऑपरेटर एक, टेली कॉलर 30, अकाउंटेंट एक, एचआर एग्जक्यूटिव 5, यूथ फॉर जॉब में कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट 40, कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव 40, हाउसकीपर व अन्य के 40, सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेज धैया धनबाद में सिक्युरिटी गार्ड के 200, सिक्युरिटी सुपरवाइजर 250, एक्स सर्विस गन मैन 50, सेवा सहयोग सिक्युरिटी एंड फेसिलिटी मैनेजमेंट जमशेदपुर में सिक्युरिटी गार्ड के 220, सिक्युरिटी सुपरवाइजर 50, गनमैन 10, कुक 20, फील्ड ऑफिसर 20, ऑफिस स्टाफ 10, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल दुमका में मेसन 30, बार वेंडर 30, शटरिंग कारपेंटर 30, प्लंबर 200, इलेक्ट्रिशियन 200, स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड दानापुर में हेल्पर टेक्नीशियन 50, हेल्पर स्किल 50, हेल्पर सेमी स्किल 100, साइट इंचार्ज 10, कंप्यूटर ऑपरेटर 10, टेली कॉलर 15, प्रोजेक्ट मैनेजर 5, अकाउंटेंट 10, धनबाद प्राइवेट आइटीआइ धनबाद में इलेक्ट्रिशियन इंस्ट्रक्टर 2, फीटर इंस्ट्रक्टर दो, वनांचल प्राइवेट आइटीआइ सिटी सेंटर धनबाद इलेक्ट्रिशियन इंस्ट्रक्टर दो, फीटर इंस्ट्रक्टर दो, टाटानगर कोणार्क सिक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर में सिक्युरिटी गार्ड 500, सिक्युरिटी सुपरवाइजर 100, ऑफिस स्टाफ 10, कुक मैन 10, गनमैन 50, फील्ड ऑफिसर 10, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडवाइजर 60, यूनिट मैनेजर 20, पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड में शोरूम मैनेजर एक, असिस्टेंट शोरूम मैनेजर एक, सेल्स एग्जिक्यूटिव 10, असिस्टेंट सेल्स एग्जिक्यूटिव 10, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव दो, इलेक्ट्रिशियन दो, अकाउंटेंट 10, हाउस कीपर 10, बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी टाटानगर जमशेदपुर में सिक्युरिटी गार्ड 300, सिक्युरिटी सुपरवाइजर 50, गनमैन 600, ड्राइवर तीन, एलआइसी ऑफ इंडिया गोविंदपुर ऑफिस धनबाद में एलआइसी एजेंट 500.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें