Advertisement
काम नहीं करने वाली नर्स व सहिया हटायी जायेंगी
धनबाद . धनबाद में स्वास्थ्य योजनाओं के खराब प्रदर्शन पर मुख्यालय की नजर टेढ़ी हो गयी है. स्वास्थ्य निदेशक ने खराब काम करने वाली संविदा पर कार्यरत एएनएम व सहिया की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को योजनाओं ने तेजी लाने का निर्देश दिया है. क्षेत्रों में […]
धनबाद . धनबाद में स्वास्थ्य योजनाओं के खराब प्रदर्शन पर मुख्यालय की नजर टेढ़ी हो गयी है. स्वास्थ्य निदेशक ने खराब काम करने वाली संविदा पर कार्यरत एएनएम व सहिया की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को योजनाओं ने तेजी लाने का निर्देश दिया है. क्षेत्रों में नहीं जाने वाले, हाजिरी बनाकर गायब रहने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की बात कही है. कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय ने मांगी है. इधर, मुख्यालय के कड़े रवैये से पदाधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप है.
स्वास्थ्य योजनाओं का बुरा हाल : धनबाद में स्वास्थ्य योजनाओं का बुरा हाल है. धनबाद सदर, निरसा, गोविंदपुर सहित अन्य प्रखंडों में संस्थागत प्रसव, मातृ व शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, एमएमआर, यक्ष्मा नियंत्रण, फाइलेरिया, कुष्ठ उन्मूलन सहित अन्य योजनाओं में उपलब्धि काफी कम है. कई योजनाओं की उपलब्धि पांच से 15 प्रतिशत ही रही है.
स्पेशल टीम की रिपोर्ट पर मुख्यालय रेस : योजनाओं की उपलब्धि में पिछड़ने के बाद मुख्यालय द्वारा गठित स्पेशल टीम ने धनबाद के सभी सीएसची सहित दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया. सभी जगह संसाधन पर्याप्त मात्रा में पाये गये. टीम ने इसके लिए पदाधिकारी व कर्मचारियों को दोषी बताया. अब सरकार काम नहीं करने वाले एएनएम व सहिया को हटाने का निर्देश दिया है.
धनबाद सदर से एएनएम व सहिया को हटाना है. मुख्यालय से निर्देश आया है. इसकी सूची तैयार की जा रही है. जो निर्देश आयेगा, उसका पालन किया जायेगा.
डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर चिकित्सा प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement