धनबाद: कोल इंडिया स्टैंडडाईजेशन कमेटी की नयी दिल्ली मे मंगलवार को हुई बैठक में रिटायर कोलकर्मियों के लिए कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम पर मुहर लग गयी.
एक माह के अंदर अधिसूचना निकल जाने के बाद यह स्कीम लागू हो जायेगी. इसके साथ ही फीमेल वीआरएस स्कीम में उम्र की सीमा 50 वर्ष से बढ़ाने पर सैद्धांतिक सहमति बनी. अंतिम निर्णय कोल इंडिया बोर्ड लेगी. बैठक में शामिल सीटू के डीडी रामानंदन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में नर्सो के ड्रेस भत्ता, एसएलयू- एसएलपी और कैडर स्कीम पर चर्चा हुई.
कई मुद्दों पर सहमति हुई. बैठक कोल इंडिया के निदेशक आर मोहन दास की अध्यक्षता मे हुई. कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों के डीपी और इंटक के राजेंद्र प्रसाद सिंह, एस क्यू जामा,एटक के रमेंद्र कुमार , एचएमएस के नत्थू लाल पांडेय और सीयू के डीडी रामा नंदन शामिल थे. बैठक मे भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे. क्योंकि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यकारिणी की बैठक पूरी मे चल रही है.
बैठक में इन मुद्दों पर भी सहमति
मेडिकेयर स्कीम में कोई भी बदलाव स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी ही करेगी.
हर छह माह मे मेडिकेयर स्कीम का रिव्यू होगा.
फीमेल वीआरएस के तहत नौकरी पाने वालों के लिए सिर्फ साक्षर होना जरूरी. पहले मैट्रिक या आइटीआइ निर्धारित थी.
नर्सो के ड्रेस भत्ता में 88 फीसदी बढ़ोतरी पर सहमति. कमेटी की अगली बैठक मे मुहर लगेगी. वर्तमान मे तीन हजार मिलता है.
एसएलयू- एसएलपी की समीक्षा होगी.
कैडर स्कीम के संबध मे टेकनिकल सब कमेटी की रिपोर्ट मंजूर.