इस आलोक में कंपनी के प्रबंधक कार्मिक (अधिकारी स्थापना विभाग) एके सिंह के हस्ताक्षर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी, इसके मुताबिक सीसीएल से आये महाप्रबंधक दीपक कुमार वर्मा को कोयला भवन मुख्यालय, महाप्रबंधक सत्य चरण सिंह को ब्लॉक टू एरिया, महाप्रबंधक अभय कुमार को गोविंदपुर एरिया, महाप्रबंधक विनोद कुमार को कोयला भवन सुरक्षा विभाग, सुधीर प्रसाद सिन्हा को पेलोडर वर्कशॉप गोलखडीह, जबकि इसीएल से आये महाप्रबंधक बीडी चट्टोपाध्याय को सीवी एरिया, महाप्रबंधक तापस कुमार दास को सिनीडीह वर्कशॉप व महाप्रबंधक धीरेंद्र कुमार की बस्ताकोला एरिया महाप्रबंधक (एक्सवेशन) के रूप में पदस्थापना की गयी है. पिछले दिनों आठों अधिकारियों को कोल इंडिया प्रबंधन ने इ-7 से इ-8, यानी मुख्य प्रबंधक से महाप्रबंधक (एक्सवेशन) में पदोन्नति देते हुए उनका तबादला बीसीसीएल में किया गया था.
BREAKING NEWS
एक्सवेशन के आठ जीएम की पदस्थापना
धनबाद. बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर सीसीएल व इसीएल से आये आठ महाप्रबंधकों (एक्सवेशन) की पदस्थापना कंपनी के विभिन्न एरिया में की गयी है. इस आलोक में कंपनी के प्रबंधक कार्मिक (अधिकारी स्थापना विभाग) एके सिंह के हस्ताक्षर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी, इसके मुताबिक सीसीएल से आये महाप्रबंधक दीपक कुमार […]
धनबाद. बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर सीसीएल व इसीएल से आये आठ महाप्रबंधकों (एक्सवेशन) की पदस्थापना कंपनी के विभिन्न एरिया में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement