प्रवेश परीक्षा 29 जून को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी. मेडिकल के लिए बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इंजीनियरिंग के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. एसएसएलएनटी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय पुराना बाजार में झरिया, बाघमारा एवं गोविंदपुर प्रखंड के विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे. वहीं उवि धनबाद में टुंडी एवं निरसा प्रखंड परीक्षार्थियों का केंद्र है. अभया सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में धनबाद, तोपचांची एवं बलियापुर प्रखंड का केंद्र है.
Advertisement
आकांक्षा 40 की परीक्षा चार केंद्रों पर
धनबाद. मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की नि:शुल्क कोचिंग के लिए आकांक्षा 40 की प्रवेश परीक्षा चार केंद्रों पर होगी. इसमें दसवीं कक्षा उत्तीर्ण सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे. मेडिकल के लिए 126 एवं इंजीनियरिंग के लिए 683 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. एडमिट कार्ड संबंधित स्कूलों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय से 27 जून […]
धनबाद. मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की नि:शुल्क कोचिंग के लिए आकांक्षा 40 की प्रवेश परीक्षा चार केंद्रों पर होगी. इसमें दसवीं कक्षा उत्तीर्ण सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे. मेडिकल के लिए 126 एवं इंजीनियरिंग के लिए 683 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. एडमिट कार्ड संबंधित स्कूलों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय से 27 जून तक प्राप्त कर लेना है. परीक्षार्थी 28 जून को अपने स्कूल जहां से दसवीं की परीक्षा पास की है, से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
नौवीं के लिए 1070 आवेदन : नौवीं के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग आकांक्षा 40 की प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1070 आवेदन मिले हैं. इस प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाये जायेंगे. परीक्षा दो जुलाई को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement