धनबाद: नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में जेल में बंद अभियुक्तों के खिलाफ सरायढेला पुलिस बुधवार तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है. संजय सिंह, धनजी सिंह व पिंटू सिंह के खिलाफ मंगलवार तक हर हाल में चार्जशीट दाखिल करनी है, क्योंकि तीनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 90 दिन मंगलवार को पूरी हो रही है. हालांकि मंगलवार को अवकाश है.
ऐसे में बुधवार को कोर्ट खुलते ही पुलिस चार्जशीट दाखिल कर सकती है. कानून विशेषज्ञ बताते हैं कि हत्याकांड के अभियुक्तों के खिलाफ 90 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करनी होती है. ऐसा नहीं होने पर दप्रसं की धारा 167 का लाभ मिलने से अभियुक्तों को कोर्ट जमानत दे देगा. विधायक संजीव सिंह व डब्लू मिश्रा 11 अप्रैल को जेल भेज गये थे.
दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 90 दिन नौ जुलाई को पूरा हो रही है. संभावना है कि पुलिस पहले संजय, पिंटू व धनजी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करे. विधायक व डब्लू मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट तैयार करते समय पुलिस शूटर सोनू व सागर का बयान अंकित कर सकती है. इस कारण इनके खिलाफ जुलाई में आरोप पत्र दाखिल करने की संभावना है.
संजीव पर योजना बनाने का आरोप : पुलिस की योजना अभियुक्तों को ज्यादा दिन तक न्यायिक हिरासत में रखने की है. ऐसे में चार्जशीट दाखिल नहीं होने पर कोर्ट में जमानत का विरोध किया जा सकता है. पांचों के खिलाफ एक साथ भी आरोप पत्र पुलिस दाखिल कर सकती है. सरायढेला थानेदार सह कांड के आइओ निरंजन तिवारी मामले में अब तक हुई कार्रवाई, शूटरों के पंकज से संबंध, पंकज से विधायक के संबंध, विधायक के करीबी धनजी, पिंटू व संजय की संलिप्तता को आधार बना रहे हैं. पुलिस मामले में विधायक पर हत्या की योजना बनाने व हत्या का षड्यंत्र रचने तथा हत्यारों की मदद करने का आरोप लगा रही है.