बंद डीसी रेल लाइन को लेकर तेज हुई राजनीति
Advertisement
बाबूलाल की पदयात्रा से उड़ी भाजपा नेताओं की नींद
बंद डीसी रेल लाइन को लेकर तेज हुई राजनीति डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा रांची से ले कर दिल्ली तक की दौड़ तेज आरएसपी शिफ्टिंग का काम तत्काल रोकने का दबाव धनबाद : भूमिगत आग से खतरे का हवाला दे कर धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद करने तथा उस मार्ग पर चलने वाली 19 जोड़ी ट्रेनों […]
डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा
रांची से ले कर दिल्ली तक की दौड़ तेज
आरएसपी शिफ्टिंग का काम तत्काल रोकने का दबाव
धनबाद : भूमिगत आग से खतरे का हवाला दे कर धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद करने तथा उस मार्ग पर चलने वाली 19 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने के बाद कोयलांचल में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. सत्तारूढ़ दल और विपक्ष इस सवाल पर एक-दूसरे को मात देने की कोशिश में हैं. भाजपा जहां कुछ ट्रेनों को चलाकर जनता के कोप से बचना चाहती है, वहीं विरोधी पार्टियां भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रही है. बंद रेल खंड पर बुधवार को जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी की पदयात्रा तथा उसमें उमड़ी भीड़ ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी है. पार्टी के अंदर डैमेज कंट्रोल के लिए रणनीति बनायी जा रही है.
धनबाद से ले कर नयी दिल्ली तक पार्टी हलकों में राजनीतिक संदेश दिये जा रहे हैं.
21 जून को डीसी रेल लाइन पर चंद्रपुरा से कतरास तक जिस तरह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की पदयात्रा में लोग शामिल हुए, उससे भाजपा नेतृत्व सकते में है. पार्टी के नेता यहां से रांची व दिल्ली में बैठे नेताओं को संदेश दे रहे हैं कि कुछ फौरी कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में भाजपा के लिए यहां परेशानी बढ़ सकती है. डैमेज कंट्रोल के लिए बंद हुई ट्रेनों में से अधिक से अधिक का परिचालन जल्द शुरू कराने पर जोर दिया जा रहा है. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो सीधे डेमेज कंट्रोल की रणनीति में जुट गये हैं.
कहीं सामूहिक तो कहीं अकेले-अकेले प्रयास हो रहा है. मासांत तक गिरिडीह के सांसद फिर दिल्ली जा रहे हैं. वहीं धनबाद विधायक ने भी दिल्ली में फिर वरिष्ठ नेताओं से मिलने का समय मांगा है. बाघमारा विधायक भी लॉबिंग कर रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के प्रयास में हैं. संभवत: जुलाई के प्रथम सप्ताह में पीएम से मिलने का समय मिल सकता है. क्योंकि पीएमओ से स्पष्ट संदेश मिला है कि जून में पीएम अतिव्यस्त हैं.
झरिया में हड़बड़ी नहीं दिखायें
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के निर्णय से बैकफुट पर आये जनप्रतिनिधि अब सरकार व संगठन पर दबाव डाल रहे हैं कि आरएसपी कॉलेज झरिया को शिफ्ट कराने का काम कुछ समय के लिए टाल दिया जाये. झरिया में बिजली-पानी कनेक्शन काटने के फरमान पर भी रोक लगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता कहते हैं कि कहीं झरिया में डीसी रेल लाइन जैसी कार्रवाई हुई तो जनता को जवाब देना मुश्किल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement