चंद्रपुरा से हजारों लोग बाबूलाल के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. बंद स्टेशनों पर उनके स्वागत को जनसैलाब उमड़ पड़ा. पैदल चलते-चलते फुलारीटांड़ के पास उनके पैर में सूजन आ गयी. चिकित्सकों की टीम ने आकर उनकी जांच की, पर वह पदयात्रा करते रहे. ऊमस भरी गरमी फिर शाम को भारी बारिश में भी उन्हें सुनने के लिए लोग डटे रहे.
इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी तगड़ी थी. कतरास स्टेशन में शाम को प्रशासन उन्हें गाड़ी से धनबाद सर्किट हाउस ले आया. झाविमो जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने बताया कि पदयात्रा एक दिन की ही थी. चंद्रपुरा से लेकर कतरास तक झाविमो सुप्रीमो को अपार जनसमर्थन मिला.