बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने बताया कि संस्थान के बेहतर अकादमिक प्रदर्शन के आलोक में ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विभाग को यह जिम्मेवारी सौंपी है.
Advertisement
विभागीय विकास: आइआइटी में एफडीसी केमिस्ट्री के वेलेडिट्री सेशन में बोले फाल्गुनी सेन, टीचर को अच्छा लर्नर भी होना चाहिए
धनबाद: आइआइटी आइएसएम के डायरेक्टर इंचार्ज फाल्गुनी सेन ने कहा है कि एक अच्छे टीचर के लिए जरूरी है कि वह अच्छा लर्नर भी हो. वह बुधवार को संस्थान के इडीसी हॉल में निदेशक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में केमिस्ट्री के वेलिडिट्री सेशन में बोल रहे थे. बतौर […]
धनबाद: आइआइटी आइएसएम के डायरेक्टर इंचार्ज फाल्गुनी सेन ने कहा है कि एक अच्छे टीचर के लिए जरूरी है कि वह अच्छा लर्नर भी हो. वह बुधवार को संस्थान के इडीसी हॉल में निदेशक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में केमिस्ट्री के वेलिडिट्री सेशन में बोल रहे थे.
प्रतिनिधियों का समागम : मौके पर अप्लायड केमिस्ट्री के वरीय व्याख्याता प्रो डीडी पाठक ने बताया कि एक बेहतर टीचर सदैव लर्नर रहना पड़ता है. मौके पर पीसीइ अप्लायड मैथेमेटिक्स के डॉ. एमके सिंह ने संस्थान की परफॉरमेंस पर प्रकाश डाला, जबकि को-ऑर्डिनेटर प्रो. महेंद्र यादव ने संचालित पाठ्यक्रम पर संक्षिप्त प्रकाश डाला. कार्यक्रम को विभाग के डॉ. एचपी नायक ने भी संबोधित किया. यह प्रोग्राम एक जून को शुरू किया गया था. इसमें देश के विभिन्न संस्थानों से 45 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement