23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमपीएल के विरोध में निकाला जुलूस

निरसा: एमपीएल के विस्थापित मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार की शाम कई गांवों में बाइक जुलूस निकाल प्रदर्शन किया. ये लोग प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे थे. विस्थापित कर्मियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से कंपनी के कार्यकलाप की जानकारी ग्रामीणों को दी. पूर्णी मोड़ से शुरू जुलूस एमपीएल से प्रभावित […]

निरसा: एमपीएल के विस्थापित मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार की शाम कई गांवों में बाइक जुलूस निकाल प्रदर्शन किया. ये लोग प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे थे. विस्थापित कर्मियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से कंपनी के कार्यकलाप की जानकारी ग्रामीणों को दी. पूर्णी मोड़ से शुरू जुलूस एमपीएल से प्रभावित 12 गांवों से गुजरा.

कर्मी काशीटांड़, बेलडांगा, शाना, रतनपुर, पलहारपुर, कमारडीह, बरबेंदिया, डोमभूई होते हुए एमपीएल गेट के समक्ष पहुंचे. यहां सभा हुई. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एमपीएल प्रबंधन उन्हें केवल भरमा रहा है. आज तक न तो स्थायी गेट पास दिया गया और न ही विस्थापितों के साथ किये गये एकरारनामा की प्रति दी गयी.

ज्वाइनिंग लेटर भी कार्यरत विस्थापित मजदूरों को नहीं दिया गया. बंधुआ मजदूर की तरह काम करने को विवश हैं. उन्हें भय है कि कब नियोजन से प्रबंधन निकाल देगा. प्रबंधन का शोषण पराकाष्ठा पार कर चुका है. इसके खिलाफ 24 जून को पूर्णी मोड़ पर महापंचायत का आयोजन जायेगा. मौके पर सुजीत तिवारी, मिलन मंडल, अमल भंडारी, राहुल, श्याम सुंदर, देवाशीष तिवारी, प्रज्ज्वल तिवारी, रवि तिवारी, कालू माजी, सुदीप मिश्रा, प्रभात तिवारी, कल्याण मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें