18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आया मॉनसून झूम के: गरज-गरज कर बरसे बदरा, 16 घंटे बिजली गुल

धनबाद.मंगलवार अहले सुबह आयी आंधी-तूफान से कोयलांचल के कई क्षेत्रों में तबाही मच गयी. कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये. कहीं बिजली का ट्रांसफॉर्मर, पोल गिरा तो कई भवन भी क्षतिग्रस्त हुए. कहीं से किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.आज सुबह साढ़े तीन बजे के करीब जब लोग गहरी नींद में सो […]

धनबाद.मंगलवार अहले सुबह आयी आंधी-तूफान से कोयलांचल के कई क्षेत्रों में तबाही मच गयी. कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये. कहीं बिजली का ट्रांसफॉर्मर, पोल गिरा तो कई भवन भी क्षतिग्रस्त हुए. कहीं से किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.आज सुबह साढ़े तीन बजे के करीब जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी बादल गरजने लगे और तेज गति से आंधी चली. 15 मिनट के आंधी-तूफान तथा उसके बाद हुई मूसलधार बारिश से एक बड़े क्षेत्र के लोग परेशान हुए.
सबसे ज्यादा परेशानी बिजली गुल रहने से हुई. तूफान के कारण खड़ेश्वरी मंदिर के समीप एक ट्रांसफॉर्मर गिर गया. यहां बिजली का एक पोल भी गिर गया. बगल में राजेंद्र पार्क की दीवार पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिससे पार्क के सामने की दीवार गिर गयी. जिला परिषद कार्यालय में भी कई पेड़ गिर गये. जिससे कार्यालय परिसर में बनी वाटिका क्षतिग्रस्त हुई. धनबाद बीडीओ कार्यालय से सटे आदिवासी छात्रावास का छज्जा उड़ गया. यहां भी काफी नुकसान पहुंचा. आरा मोड़ के पास एक दवा दुकान का छज्जा भी गिर गया. कोलाकुसमा तथा कुसुम विहार सरायढेला में भी पेड़ गिरने से मुख्य सड़क पर यातायात बाधित हुआ. कई स्थानों पर होर्डिंग्स वगैरह भी उड़ गये.
उमस भरी गरमी से राहत : सुबह में हुई भारी बारिश से आज उमस भरी गरमी से राहत मिली. हालांकि दिन में मौसम साफ रहा. धूप भी खिली. लेकिन, धूप में आज तीखापन नहीं था. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ब्रेक कर चुका है. अभी लगातार बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें