धनबाद. 15 दिनों में नक्शा पारित करने की नगर आयुक्त की घोषणा के 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि नगर निगम का ऑन लाइन नक्शा पास करनेवाला सॉफ्टवेयर खराब हो गया है. लगभग 60 नक्शा फंस गया है. जानकारी के अनुसार पिछले मंगलवार को सिस्टम हो गया था. नगर निगम की ओर से ऑटो डेस्क कंपनी से सॉफ्टवेयर डालने का अनुरोध किया गया.
कंपनी की ओर से कहा गया कि पहले बकाया राशि 75 हजार का भुगतान करें. इसके बाद ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जायेगा. इधर निगम के अभियंता का कहना है कि पिछली बार सॉफ्टवेयर के लिए कंपनी ने 75 हजार रुपये की मांग की थी. मामले की जानकारी सूडा को दी गयी. सूडा के स्तर पर कंपनी से क्या बातचीत हुई. यह जानकारी नहीं है. सॉफ्टवेयर लोड करने के लिए कंपनी की ओर से फिर से पैसा मांगा जा रहा है.