Advertisement
शुभ मुहूर्त के इंतजार में कांपेक्टर स्टेशन
धनबाद: नगर निगम के सात कांपेक्टर स्टेशन के शुरू होने के लिए शुभ मुहूर्त और सत्तारूढ़ दल के बड़े नेता का इंतजार है. करोड़ों की लागत से इन कांपेक्टर स्टेशनों का निर्माण हुआ है. कांपेक्टर मशीन व हुक लोडर भी मंगा लिया गया है. 15 जून को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से उद्घाटन की योजना […]
धनबाद: नगर निगम के सात कांपेक्टर स्टेशन के शुरू होने के लिए शुभ मुहूर्त और सत्तारूढ़ दल के बड़े नेता का इंतजार है. करोड़ों की लागत से इन कांपेक्टर स्टेशनों का निर्माण हुआ है. कांपेक्टर मशीन व हुक लोडर भी मंगा लिया गया है. 15 जून को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से उद्घाटन की योजना बनी थी. लेकिन उनका धनबाद का कार्यक्रम रद्द हो गया. अब इस मामले पर न तो निगम के अधिकारी कुछ बोल रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि.
क्या है काम कांपेक्टर मशीन का: कांपेक्टर स्टेशन में शहर के कचरे को डंप किया जायेगा. मशीन में पांच ट्रैक्टर कचरा को क्रश कर एक ट्रैक्टर कचरा बनाया जायेगा. उस कचरे को हुक लोडर से कचरा डंपिंग स्टेशन पहुंचाया जायेगा. फिलवक्त सात कांपेक्टर स्टेशन बने हैं. 15 कांपेक्टर मशीन व पांच हुक लोडर की खरीद की गयी है.
कहां-कहां बना है कांपेक्टर स्टेशन : हीरापुर हटिया, स्टील गेट, कतरास में दो जगह, सिंदरी, डीएवी झरिया, जामाडोबा मार्केट.
सात कांपेक्टर स्टेशन बनकर तैयार है. तीन कांपेक्टर स्टेशन के लिए जमीन की दिक्कत हो रही है. संबंधित सीओ को जमीन उपलब्ध कराने को लिखा गया है. सात कांपेक्टर स्टेशन का कतिपय कारणों से उद्घाटन नहीं हो पाया. जल्द ही कांपेक्टर स्टेशन का उद्घाटन कराया जायेगा.
एसके सिन्हा, मुख्य अभियंता नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement