सभी तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया गया है. अब लाभुकों को नक्शा के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पांच चरणों में जांच के बाद नक्शा पारित किया जाता है. सभी स्टेज के अधिकारियों व अभियंता को समय अवधि के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
आवेदन करें, 15 दिनों में मिलेगा नक्शा
धनबाद. नक्शा के लिए अब आपको भाग दौड़ करनी नहीं पड़ेगी. नगर निगम 60 की जगह केवल 15 दिनों में ऑन लाइन नक्शा पारित करेगा. सोमवार को नगर आयुक्त ने इसकी घोषणा की. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि निगम से पंजीकृत इंजीनियर व टाउन प्लानर के माध्यम से लाभुक नक्शा के लिए आवेदन […]
धनबाद. नक्शा के लिए अब आपको भाग दौड़ करनी नहीं पड़ेगी. नगर निगम 60 की जगह केवल 15 दिनों में ऑन लाइन नक्शा पारित करेगा. सोमवार को नगर आयुक्त ने इसकी घोषणा की. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि निगम से पंजीकृत इंजीनियर व टाउन प्लानर के माध्यम से लाभुक नक्शा के लिए आवेदन करें. आवश्यक जांच के बाद 15 दिनों के अंदर लाभुक के हाथों में नक्शा होगा. अब तक तीन नक्शा ऑन लाइन पारित कर दिया गया है. कुछ तकनीकी कारणों से नक्शा पारित करने में परेशानी हो रही थी.
राजेंद्र सरोवर के संवेदक को नोटिस : राजेंद्र सरोवर के संवेदक प्रधान कंस्ट्रक्शन को नोटिस भेजा जायेगा. प्रधान कंस्ट्रक्शन को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मार्च में सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास हुआ. तीन माह बीत गये लेकिन गाद कटाई का काम पूरा नहीं हुआ. जबकि संवेदक को 11 माह के अंदर काम पूरा करना है. काम की शिथिलता को देखते हुए संवेदक को नोटिस भेजा रहा है. गाद की कटाई के लिए मात्र दो पॉकलेन ही लगाया गया है. जबकि सरोवर से 11 हजार क्यूब मीटर गाद की कटाई करना है.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट : तकनीकी बीड में रैमकी पास
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की तकनीकी बीड में रैमकी पास हो गया है. रैमकी के लिए नगर विकास विभाग में प्रस्ताव भेजा गया है. नगर विकास विभाग से रैमकी के नाम पर मुहर लगने के बाद फाइनांशियल बीड खुलेगा. बताते चले कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए हैदराबाद की कंपनी रैमकी व दिल्ली की कंपनी इको ग्रीन ने टेंडर भरा था. तकनीकी बीड में इको ग्रीन निगम के एनआइटी को सर्टिफाइड नहीं कर पा रहा था. लिहाजा तकनीकी बीड में इको ग्रीन को मुंह की खानी पड़ी. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक मात्र कंपनी रैमकी ही है. अगर मुख्यालय से हरी झंडी मिलती है तो रैमकी को ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम मिल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement