समिति की जिलाध्यक्ष अनिता मिश्रा ने बताया के सिद्धि विनायक धनसार में आयोजित होने वाले मेले में कोलकाता, मुंबई, रांची, आसनसोल, जयपुर रानीगंज, दिल्ली के लगभग 70 स्टॉल लगाये जायेंगे. इनमें राखियां, भगवान की पोशाक, वंदनवार, होम डेकोरेटिव आइटम, ज्वेलरी, डिजायनर सूट, फैंसी कुर्ती, लेटेस्ट फैशन के बैग्स, बैंगल्स आदि मिलेंगे. इसके अलावा लजीज व्यंजनों के भी स्टॉल होंगे. बच्चों के लिए ड्राइंग कंपीटीशन कराये जायेंगे, टैटू लगाने की भी व्यवस्था है.
BREAKING NEWS
मामस का आनंद मेला 15 से
धनबाद: nमारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की बैठक समिति की जिलाध्यक्ष अनिता मिश्रा की अध्यक्षता में सखी कुंज मटकुरिया में हुई. तय हुआ कि इस बार आनंद मेला 15, 16 जुलाई को लगाया. समिति की जिलाध्यक्ष अनिता मिश्रा ने बताया के सिद्धि विनायक धनसार में आयोजित होने वाले मेले में कोलकाता, मुंबई, रांची, आसनसोल, जयपुर […]
धनबाद: nमारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की बैठक समिति की जिलाध्यक्ष अनिता मिश्रा की अध्यक्षता में सखी कुंज मटकुरिया में हुई. तय हुआ कि इस बार आनंद मेला 15, 16 जुलाई को लगाया.
ये हैं सक्रिय : समिति की सचिव कल्पना पाटोदिया, किरण गोयनका, संजू डालमिया, पूर्व जिलाध्यक्ष विमला बंसल, निर्मला तुलस्यान, उर्मिला गुटगुटिया, अरूणा भगानिया, संतोष मोर, निर्मला अग्रवाल, सुधा खेतान, लीला चौधरी, राज जैन, कृष्णा अग्रवाल, हंसा, सुषमा, किरण अग्रवाल, प्रीति, शारदा बजाज, अनिता अग्रवाल, सीमा, गायत्री, विनिशा, सावित्री, अमिता, मैना आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement