धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद करने के विरोध में कतरास में आंदोलन की बागडोर कांग्रेस की तरफ से अखंड बिहार में मंत्री रह चुके ओपी लाल संभाले हुए हैं. धनबाद जिला कांग्रेस की ओर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. अधिसंख्य कांग्रेसियों की भूमिका महज मीडिया में बयान जारी करना भर ही है. कतरास और आस-पास की जनता भी यह मानती है कि मामले में कांग्रेस की भूमिका निराशाजनक है. उसे मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाना नहीं आ रहा है. यह उसके फिर से उभरने की संभावनाओं के लिए खतरनाक होगा.
पूर्व मंत्री ओपी लाल स्थानीय कांग्रेसियों के साथ आंदोलन में भाग ले रहे हैं. जिला संगठन हो या इंटक या कांग्रेस के युवा नेता-उनका साथ लाल को नहीं मिल रहा है. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के सचिव रणविजय सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष सिंह, सुलतान अहमद, शमशेर आलम, बीके सिंह व ललन चौबे समेत जिला स्तरीय कोई नेता ओपी लाल के साथ आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे हैं.
बयान के माध्यम से कांग्रेसी नेता रेल लाइन बंदी का विरोध कर भाजपा की आलोचना करने में लगे हैं. युवा कांग्रेस के अभिजीत राज हो या नगर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव सिन्हा, डीसी रेल लाइन पर चुप्पी साधे हुए हैं. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक का भी साथ लाल को नहीं मिल रहा है. जबकि झरिया को आग भू-धंसान के कारण खाली कराने के मुद्दे पर संतोष, ललन, शमशेर व मुख्तार समेत अन्य नेता आंदोलनरत हैं. झरिया उजाड़ने के खिलाफ 20 मई को बंदी का आह्वान किया गया है.
क्या कहते हैं कांग्रेसी नेता
डीसी रेल लाइन हो या झरिया उजाड़ने का मसला, पूरी तरह कांग्रेस जनता के साथ है. कतरास में पूर्व मंत्री ओपी लाल के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है. कांग्रेस संगठन पूरी तरह आंदोलन के साथ है. झरिया बंदी को लेकर जदयू, झामुमो, झविमो व राजद नेताओं से बात हुई है. झरिया के मुद्दे पर 20 को आयोजित बंद पूरी तरह सफल होगा.
ब्रजेंद प्रसाद सिंह
मैं क्या पूरी कांग्रेस ओपी लाल के आंदोलन के साथ है. कांग्रेस हमेशा जन मुद्दों के साथ रहती है. जनता को भी सोचने की जरूरत है. भाजपा को वोट देने से सिंदरी उजड़ी. अब झरिया व कतरास उजड़ रहा है. सांसद पीएन सिंह व रवींद्र पांडेय एक रेल इंजन नहीं ला सके, लेकिन डीसी रेल लाइन को बंद करवा 19 ट्रेनों से धनबाद को महरूम कर दिया.
मन्नान मल्लिक
पूरा कांग्रेस परिवार कतरास-झरिया के मसले पर वहां के लोगों के साथ है. ओपी लाल के नेतृत्व में जहां भी लड़ाई होगी, लड़ेंगे. कतरास को उजाड़ने वाले को उजाड़ने का काम जनता करेगी. कांग्रेसी एकजुट होकर जन मुद्दों पर आंदोलन करेंगे. ओपी लाल के साथ बैठकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर सड़क से संसद तक कांग्रेसी पहुंचेंगे.
रणविजय सिंह
ओपी लाल जिले से सबसे सीनियर नेता हैं. कांग्रेसी उनके सभी आंदोलन में तन-मन-धन से हमेशा साथ हैं. ओपी लाल के नेतृत्व में धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बचाने के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी. ओपी लाल निर्देश दें कांग्रेसी उनके साथ दिन-रात एक कर देंगे. मामले में जिला अध्यक्ष को आगे बढ़कर कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए.
संतोष सिंह