लोदना: लोदना इसलामपुर, बच्चू सेंटर, घमंडी पट्टी, शिव मंदिर के लोगों द्वारा पिट वाटर की मांग को लेकर गुरुवार को किये गये हंगामा के बाद सोमवार को लोदना कोलियरी पीएम वाइके बिरुली, अभियंता टीके दुबे लोदना पुलिस के साथ मसजिद पट्टी पहुंचे. एक नंबर पिट से समरसेबल पिट वाटर सप्लाई के मेन लाइन से अवैध कनेक्शन काटने का कार्य शुरू किया.
उसका लोगों ने विरोध किया. मसजिद पट्टी के लोगों ने कहा कि पहले जिस प्रकार से पिट वाटर की सप्लाई होती थी. वैसी ही, व्यवस्था की जाये. उसके बाद कनेक्शन काटा जाये. पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा तो हमलोग स्वयं मेन पाइप से अपना कनेक्शन हटा लेंगे. प्रबंधन ने लोगों के विरोध को नजरअंदाज करते हुए एक दो घरों का कनेक्शन काट दिया.
उसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे. यह देख अवैध कनेक्शन काटने गये अधिकारी व कर्मी बैरंग वापस लौट गये. पीएम श्री वाइके बिरुली ने कहा कि लोगों द्वारा मेन पाइप से अवैध कनेक्शन ले लेने के कारण अन्य मुहल्ला में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोग अवैध कनेक्शन नहीं हटा रहे हैं. इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से की जायेगी.